तीसरी लहर का कहर, अस्पतालों में बढ़ने लगे मरीज 654 संक्रमित मिले, लगातार चौथे दिन तीन की मौत

कोरोना वायरस एक बार फिर चिता और परेशानी का पर्याय बन गया है। जनवरी में शुरू हुई कोरोना की तीसरी लहर कहर बनती जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Jan 2022 05:00 AM (IST) Updated:Sun, 23 Jan 2022 05:00 AM (IST)
तीसरी लहर का कहर, अस्पतालों में बढ़ने लगे मरीज 654 संक्रमित मिले, लगातार चौथे दिन तीन की मौत
तीसरी लहर का कहर, अस्पतालों में बढ़ने लगे मरीज 654 संक्रमित मिले, लगातार चौथे दिन तीन की मौत

जासं, अमृतसर: कोरोना वायरस एक बार फिर चिता और परेशानी का पर्याय बन गया है। जनवरी में शुरू हुई कोरोना की तीसरी लहर कहर बनती जा रही है। इसके साथ ही अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। एक जनवरी को अस्पतालों में दस मरीज उपचाराधीन थे। वहीं 22 जनवरी तक यह आंकड़ा 144 तक जा पहुंचा। वहीं पहली जनवरी को जहां संक्रमण दर 3.5 दर्ज थी, वहीं अब यह 9.59 प्रतिशत है। इससे पूर्व 18 जनवरी को संक्रमण दर सर्वाधिक 26.99 प्रतिशत रही थी।

इधर, शनिवार को जिले में फिर कोरोना का प्रकोप बढ़ा है। एक दिन में 654 संक्रमित रिपोर्ट हुए, जबकि तीन की मौत हो गई। लगातार चौथे दिन मरीजों की जान गई है। मृतकों में रंजीत एवेन्यू निवासी 66 वर्षीय बुजुर्ग, मेडिकेड अस्पताल में उपचाराधीन 70 वर्षीय महिला व गांव दोलोनंगल निवासी 75 वर्षीय महिला शामिल है। वहीं कुल संक्रमितों में 550 कम्युनिटी से हैं, जबकि 104 कांटेक्ट से। संक्रमितों में 17 बच्चे भी शामिल हैं। वहीं पिछले चौबीस घंटों में 373 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। हालांकि अब सक्रिय मरीजों की गिनती बढ़कर 4228 जा पहुंची है। वहीं मृतकों की गिनती अब 1630 है। - कुल मरीज मिले 654

- कुल टेस्ट हुए - 4000

-ग्रामीण क्षेत्रों से मिले संक्रमित - 86

- शहरी क्षेत्रों से मरीज - 568

- संक्रमण दर - 16.35

chat bot
आपका साथी