विरासती मार्ग में बुतों को लेकर श्री अकाल तख्त साहिब ने बनाई सब कमेटी

श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह आदेशों पर एक सब कमेटी गठित की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 12:07 AM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 12:07 AM (IST)
विरासती मार्ग में बुतों को लेकर श्री अकाल तख्त साहिब ने बनाई सब कमेटी
विरासती मार्ग में बुतों को लेकर श्री अकाल तख्त साहिब ने बनाई सब कमेटी

जागरण संवाददाता, अमृतसर : श्री हरिमंदिर साहिब को जाते विरासती मार्ग पर लगाए गए बुतों का मामला सुलझाने के लिए श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह आदेशों पर एक सब कमेटी गठित की गई है। इस सब कमेटी में एसजीपीसी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रजिदर सिंह मेहता, एसजीपीसी के मुख्य सचिव डॉ. रूप सिंह और चीफ खालसा दीवान के अध्यक्ष निर्मल सिंह को शामिल किया गया है। एसजीपीसी के एडिशनल सचिव सुखदेव सिंह भूराकोहना को कोऑर्डिनेटर लगाया गया है। भूराकोहना ने बताया कि सबकमेटी की बैठक 23 जनवरी को एसजीपीसी के मुख्य कार्यालय में होगी। यह कमेटी आपसी विचार चर्चा के बाद रिपोर्ट श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को सौंपेगी।

chat bot
आपका साथी