आधुनिक तकनीक से आयोजित मुकाबलों में विद्यार्थियों ने जीते इनाम

खालसा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिग एंड टेक्नोलॉजी रंजीत एवेन्यू ने आधुनिक तकनीक से पढ़ाई को निर्विघ्न जारी रखा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 11:31 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 11:31 PM (IST)
आधुनिक तकनीक से आयोजित मुकाबलों में विद्यार्थियों ने जीते इनाम
आधुनिक तकनीक से आयोजित मुकाबलों में विद्यार्थियों ने जीते इनाम

जागरण संवाददाता, अमृतसर : खालसा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिग एंड टेक्नोलॉजी रंजीत एवेन्यू ने आधुनिक तकनीक से पढ़ाई को निर्विघ्न जारी रखा है। केसीजीसी के आनरेरी सचिव रजिदर मोहन सिंह छीना ने कॉलेज की डायरेक्टर डॉ. बाला, फेकल्टी व स्टाफ को बधाई दी। डॉ. बाला ने कहा कि विद्यार्थियों का सिलेबस गूगल क्लासरूम, गूगल मीट, जूम द्वारा पूरा किया। वेबिनार के जरिए 10 मई को ऑनलाइन कैरियर एसेसमेंट टेस्ट यूपीईएस इनसाइट संस्था देहरादून ने करवाया था, जिसमें 230 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लेकर शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, आइकेजी पीटीयू की प्लेसमेंट ड्राइव में 200 के करीब विद्यार्थी रजिस्टर्ड हुए हैं। जबकि डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिग एंड टेक्नोलॉजी जालंधर द्वारा आयोजित फ‌र्स्ट-2020 में विद्यार्थियों का सराहनीय प्रदर्शन रहा। मुकाबलों में नेहा सीएसई सेमेस्टर छठा, जसपिदर कौर ईसीई सेमेस्टर आठवां, दलजीत कौर सीएसई सेमेस्टर दूसरा ने क्रमवार सोलो, गिद्दा व लघु वीडियो में तीन इनाम हासिल किए हैं।

chat bot
आपका साथी