एसएसपी दुग्गल ने घर-घर जाकर बांटा राशन

बीते दिनों से लग रहे जनता क‌र्फ्यू के दौरान पुलिस जिला अमृतसर दिहाती के एसएसपी विक्रमजीत दुग्गल द्वारा अपनी टीम के साथ कस्बा कत्थूनंगल में घर-घर जाकर लोगों को आटा सब्जियां व अन्य जरूरी सामान वितरण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Mar 2020 12:38 AM (IST) Updated:Fri, 27 Mar 2020 06:03 AM (IST)
एसएसपी दुग्गल ने घर-घर जाकर बांटा राशन
एसएसपी दुग्गल ने घर-घर जाकर बांटा राशन

संस, अजनाला : बीते दिनों से लग रहे जनता क‌र्फ्यू के दौरान पुलिस जिला अमृतसर दिहाती के एसएसपी विक्रमजीत दुग्गल द्वारा अपनी टीम के साथ कस्बा कत्थूनंगल में घर-घर जाकर लोगों को आटा, सब्जियां व अन्य जरूरी सामान वितरण किया गया। इस दौरान एसएसपी विक्रमजीत दुग्गल ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते पंजाब पुलिस के जवान कस्बों, शहरों व गांवो में अपनी ड्यूटी के साथ-साथ लोक भलाई के कार्य भी कर रहे है। अगर कोई दिहाड़ीदार मजदूर मुश्किल में दिखाई देता है तो उसे अपनी जेब से पैसे भी दिए जा रहे है। एसएसपी विक्रमजीत दुग्गल ने कहा कि लोगों की इस मुश्किल घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है। इसलिए किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। बस सभी लोग घरों में रहकर सरकार का सहयोग करें। इस दौरान डीएसपी मजीठा योगेश्वर सिंह नागरा, थाना कत्थूनंगल प्रभारी इंस्पेक्टर मोहित कुमार, भगवंत पाल सिंह सच्चर आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी