आनलाइन साइट पर गुरबाणी की पोथिया बेचना बंद करवाए सरकार : सिख संगठन

सिख यूथ पावर आफ पंजाब ने ई-मार्केट कंपनी अमेजन द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब व गुरबाणी की पोथिया आनलाइन बेचे जाने का विरोध किया है। इस मामले को लेकर संगठन ने भारत सरकार से मांग की है कि इसपर रोक लगाई जाए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jun 2021 11:37 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jun 2021 11:37 PM (IST)
आनलाइन साइट पर गुरबाणी की पोथिया बेचना बंद करवाए सरकार : सिख संगठन
आनलाइन साइट पर गुरबाणी की पोथिया बेचना बंद करवाए सरकार : सिख संगठन

जागरण संवाददाता, अमृतसर : सिख यूथ पावर आफ पंजाब ने ई-मार्केट कंपनी अमेजन द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब व गुरबाणी की पोथिया आनलाइन बेचे जाने का विरोध किया है। इस मामले को लेकर संगठन ने भारत सरकार से मांग की है कि इसपर रोक लगाई जाए। मुद्दे को लेकर संगठन ने पुलिस प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा है। संगठन के मुख्य सेवादार भाई परमजीत सिंह अकाली ने बताया कि संबंधित कंपनी की ओर से आनलाइन गुरबाणी पोथियां बेचे जाने के कारण सिखों के मन को गहरी ठेस पहुंची है। क्योंकि इस कारण गुरबाणी का निरादर होता है। कोरियर के माध्यम से यह पोथियां भेजे जाने पर भी गुरबाणी की खुलेआम बेअदबी होती है। इसे किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस कंपनी की ओर से पहले भी श्री हरिमंदिर साहिब की तस्वीर टायलेट मैट पर प्रकाशित की थी। इससे पहले भी खंडे के निशान की बेअदबी की थी। जानबूझ कर इस कंपनी की ओर से सिखों की भावनाओं को भड़काने की कोशिश की जाती है। यह मामला संगठन की ओर से एसजीपीसी और श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार के पास भी उठाया जा चुका है। अब सरकार से भी अपील की जा रही है कि इस साइट पर गुरबाणी की पोथियां आनलाइन बेचने पर पाबंदी लगाई जाए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जून के घल्लूघारा सप्ताह के दौरान कुछ संगठनों की ओर से सिखों के खिलाफ प्रचार किया जाता है। इसको सहन नहीं किया जाएगा। इस गलत प्रचार के मामले को लेकर कुछ रिकार्डिंग भी पुलिस अधिकारियों को संगठन द्वारा दी गई है ताकि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उनके साथ राजवीर सिंह, गुरप्रीत सिंह, मनजिदर सिंह, भाई जगरूप सिंह, सतनाम सिंह सिंह और गुरप्रीत जंडियाला आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी