तपस्या से प्रसन्न हो कर भगवान शिव ने रावण को दिया वरदान

श्री रामलीला के दूसरे दिन के मंचन में रावण कुंभकर्ण विभीषण ने की भगवान शिव की तपस्या का दृश्य दिखाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 12:16 AM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 05:10 AM (IST)
तपस्या से प्रसन्न हो कर भगवान शिव ने रावण को दिया वरदान
तपस्या से प्रसन्न हो कर भगवान शिव ने रावण को दिया वरदान

संवाद सहयोगी, अमृतसर : भगवान वाल्मीकि श्री राम रचना ड्रामाटिक क्लब व वेलफेयर सोसायटी की ओर से सनसिटी पार्क बटाला रोड स्थित श्री शिव मंदिर में करवाई जा रही श्री रामलीला के दूसरे दिन के मंचन में रावण, कुंभकर्ण, विभीषण ने की भगवान शिव की तपस्या का दृश्य दिखाया गया। भगवान शिव ने रावण की तपस्या से खुश होकर उनको मुंह मांगा वरदान दिया। रावण की भूमिका देवराज पप्पी, कुंभकर्ण की भूमिका संदीप सिंह, विभीषण की भूमिका राहुल, नारद की भूमिका राजा, भगवान शिव की भूमिका रूप लाल ने निभाई।

प्रधान एचएस भल्ला ने कहा कि श्री रामलीला का मंचन रात आठ बजे से 11 बजे तक किया जा रहा हैं। सरकार की हिदायतों का पालन किया जा रहा है।

भल्ला कालोनी श्री रामलीला ड्रामाटिक क्लब की ओर से करवाई जा रही श्री रामलीला के मंचन के दूसरे दिन प्रभु श्री राम के अवतार, प्रभु श्री राम लक्ष्मण, शत्रुघन, भरत की शिक्षा, माता सीता के जनम बारे मंचन किया गया। प्रभु श्री राम जन्म के साथ पंडाल में जय श्री राम के जयकारे गूंजे। प्रधान सतीश कुमार बल्लू की प्रधानगी में करवाई जा रही श्री रामलीला के मंचन का शुभारंभ पूर्व पार्षद लखनपाल, अनिल शर्मा पंडित संदीप शर्मा ने किया।

बाबा भोरेवाला नौजवान राम लीला क्लब छेहरटा अमृतसर की ओर से राम लीला का शुभारंभ केवल कुमार की ओर से करवाया गया। इस प्रोग्राम मे पार्षद अरविदर शर्मा, जिल्ला उपाध्यक्ष कुमार अमित, राम लीला क्लब के दो प्रधान समीर शर्मा, जगजीत सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी