कथा श्रवण मात्र से ही कटते हैं कष्ट : कृष्ण दास जी महाराज

प्रभु सिमरन के साथ ही समाज में समानता का वातावरण पैदा होता है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Aug 2019 12:30 AM (IST) Updated:Tue, 27 Aug 2019 12:30 AM (IST)
कथा श्रवण मात्र से ही कटते हैं कष्ट : कृष्ण दास जी महाराज
कथा श्रवण मात्र से ही कटते हैं कष्ट : कृष्ण दास जी महाराज

संवाद सहयोगी, अमृतसर : प्रभु सिमरन के साथ ही समाज में समानता का वातावरण पैदा होता है। हमें हमेशा समाज के उत्थान के लिए काम करना चाहिए। ताकि समाज में पनप रही बुराइयों का नाश हो सके।

उक्त प्रवचन शिवाला बोहड़ वाला जवाहर नगर में चल रही श्रीमद भागवत कथा में कथा व्यास आचार्य कृष्ण दास जी महाराज ने किए।

उन्होंने कहा कि प्रभु सिमरन में ऐसी शक्ति है जो सभी तरह के विकारों को दूर कर सकती है। आज प्रभु नाम से जीव विमुख हो रहे हैं, तभी जीव तनावग्रस्त हो रहा है। इसलिए हमें हमेशा प्रभु सिमरन के साथ जुड़ना चाहिए। भगवान श्रीकृष्ण के प्रभु सिमरन को ही मुक्ति का द्वार बनाया है जो जीव प्रभु के साथ जुड़ता है, वह जन्म-मरण के दौर से मुक्त हो जाता है। इस अवसर पर पंडित मनीष पांडे, दर्शन लाल, जगमोहन शर्मा, दीपक भाटिया आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी