महामारी में कैप्टन सरकार ने किया वैक्सीन में घपला: मलिक

राज्यसभा सदस्य श्वेत मलिक ने आरोप लगाया है कि पंजाब की कांग्रेस सरकार ने कोरोना की वैक्सीन में भी बड़ा घपला किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Jun 2021 10:00 AM (IST) Updated:Sun, 06 Jun 2021 10:00 AM (IST)
महामारी में कैप्टन सरकार ने किया वैक्सीन में घपला: मलिक
महामारी में कैप्टन सरकार ने किया वैक्सीन में घपला: मलिक

जासं, अमृतसर: राज्यसभा सदस्य श्वेत मलिक ने आरोप लगाया है कि पंजाब की कांग्रेस सरकार ने कोरोना की वैक्सीन में भी बड़ा घपला किया है। केंद्र सरकार ने जो वैक्सीन 400 रुपये में पजाब सरकार को दी, उसे प्राइवेट अस्पतालों को 1060 रुपये में बेच दी गई। वहीं आगे अस्पतालों ने 1560 रुपये में इसे लोगों को लगाई।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पंजाब सरकार को 27 मई को एक लाख 14 हजार डोज भेजी थी। इसमें से 40 हजार डोज प्राइवेट अस्पतालों को दी गई। इन्हें बेचकर 2.64 करोड़ रुपये का अस्पतालों ने प्रोफिट किया है। उन्होंने कहा कि यह भाजपा की बड़ी जीत है कि उन्होंने इसका विरोध किया और कैप्टन सरकार ने गलती स्वीकार कर प्राइवेट अस्पतालों से ये डोज वापस मंगवाने का फैसला लिया। मलिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन का आभार जताया, जिन्होंने कोरोना महामारी में लोगों को बचाने के लिए उचित प्रबंध किए। उन्होंने कहा कि आजादी से लेकर 2020 तक 16 हजार वेंटीलेटर थे। पर एक साल में केंद्र सरकार द्वारा 59 हजार वेंटीलेटर नए लाए गए। उन्होंने कहा कि हर साल अप्रैल में जो एक लाख करोड़ के करीब जीएसटी आता था, वह इस साल अप्रैल में एक लाख 48 हजार करोड़ आया है। इसका मतलब है कि देश में नए उद्योग स्थापित हुए हैं। वहीं उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से पंजाब को दिए गए 809 वेंटीलेटर पंजाब सरकार की लापरवाही से खराब हुए क्योंकि उन्हें गोदामों में फेंक दिया गया।

वहीं श्वेत मलिक ने आम आदमी पार्टी पर भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार को छह प्लांट लगाने के लिए ग्रांट दी, लेकिन वहां पर एक ही प्लांट लगाया गया, पांच प्लांट ही नहीं लगाए गए। बाद में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल ने कहा कि अब उनके पास आक्सीजन सप्लाई करने के लिए भी है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की लापरवाही है कि देश में पंजाब में सबसे ज्यादा मृत्यु दर हुई है।

chat bot
आपका साथी