दक्षिण से उत्तर में स्वस्थ रहने का संदेश देने निकले धावकों का श्री हरिमंदिर साहिब में स्वागत

सेहत के प्रति जागरूक करने व स्वस्थ रहने का संदेश देने यात्रा पर निकले युवा शुक्रवार को श्री हरिमंदिर साहिब पहुंचे। उनके जन हित कार्यों को मुख्य रखकर एसजीपीसी की ओर से युवक राम रत्न और संजय कुमार को सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 05:00 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 05:00 AM (IST)
दक्षिण से उत्तर में स्वस्थ रहने का संदेश देने निकले धावकों का श्री हरिमंदिर साहिब में स्वागत
दक्षिण से उत्तर में स्वस्थ रहने का संदेश देने निकले धावकों का श्री हरिमंदिर साहिब में स्वागत

जागरण संवाददाता, अमृतसर : सेहत के प्रति जागरूक करने व स्वस्थ रहने का संदेश देने यात्रा पर निकले युवा शुक्रवार को श्री हरिमंदिर साहिब पहुंचे। उनके जन हित कार्यों को मुख्य रखकर एसजीपीसी की ओर से युवक राम रत्न और संजय कुमार को सम्मानित किया गया। हरियाणा के रहने वाले इन दोनों युवाओं ने कन्याकुमारी तक दौड़ शुरू की है। इस दौरान वह अलग अलग शहरों से होते हुए लोगों को सेहत के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें कसरत करने का आह्वान कर रहे हैं। उनके साथ एक दर्जन साथी भी अभियान में लगे हैं। श्री हरिमंदिर साहिब पहुंच कर उन्होंने अपने अभियान की सफलता के लिए अरदास की।

युवाओं ने बताया कि उनकी ओर से 12 फरवरी को यह दौड़ शुरू की गई थी। इसके माध्यम से वह लोगों को सुबह जल्दी उठने व हर रोज सुबह कसरत करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। 8 मार्च को वह श्रीनगर में पहुंचेंगे। उनका अभियान सारा वर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर एसजीपीसी के सदस्य भाई मंजीत सिंह ने युवाओं को सम्मानित करते हुए कहा कि दोनों युवा बढि़या काम कर रहे है। लोगों को अपनी हेल्थ को मुख्य रख हर रोज सुबह जल्दी उठ कर कसरत करनी चाहिए। 12 जनवरी को कन्याकुमारी से 4431 किलोमीटर की दौड़ शुरू की

भारतीय नौसेना के राम रतन और संजय ने 12 जनवरी को कन्याकुमारी से 4431 किलोमीटर की दौड़ शुरू की और आठ मार्च 2021 को कश्मीर में इसे पूरा करने का संकल्प लिया है। शुक्रवार को ये दोनों धावक अमृतसर पहुंचे। उनके आगमन पर नेवल वेटरन वेलफेयर एसोसिएशन अमृतसर ने भव्य स्वागत किया। सुपर रनर टीम ने बताया कि उन्हें पवित्र श्री दरबार साहिब पहुंचने पर बेहद खुशी हुई और उन्होंने श्री गुरु रामदास जी का आशीर्वाद मांगा। राम रतन ने भावुक होकर कहा कि हमें अपने वरिष्ठ साथियों पर गर्व है। उनके प्यार और प्रोत्साहन से हमारी थकान दूर हो गई है। इस अवसर पर भगवंत सिंह, सविदर सिंह, गुरदियाल सिंह, सरबजीत सिंह, मनमीत सिंह, मोहिदरजीत सिंह, मलकीत सिंह, कश्मीर सिंह, कपिल मौजूद थे। रेस का अगला पड़ाव बटाला (पंजाब) से होकर गुजरेगा, जो आठ मार्च को श्रीनगर पहुंचेगा।

chat bot
आपका साथी