डॉ. राय ने छीना से मांगा हिसाब, पूछा-घाटे में कैसे पहुंचा क्लब

अमृतसर सर्विस क्लब के 25 नवंबर को होने जा रहे चुनाव के लिए डॉ. अदलखा ग्रुप के प्रधान पद के प्रत्याशी डॉ. हकूमत राय ने छीना ग्रुप के प्रधानगी के दावेदार एसएस छीना से क्लब के घाटे में जाने का लेखा-जोखा मांगा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 06:58 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 11:55 PM (IST)
डॉ. राय ने छीना से मांगा हिसाब, पूछा-घाटे में कैसे पहुंचा क्लब
डॉ. राय ने छीना से मांगा हिसाब, पूछा-घाटे में कैसे पहुंचा क्लब

संवाद सहयोगी, अमृतसर

सर्विस क्लब के 25 नवंबर को होने जा रहे चुनाव के लिए डॉ. अदलखा ग्रुप के प्रधान पद के प्रत्याशी डॉ. हकूमत राय ने छीना ग्रुप के प्रधानगी के दावेदार एसएस छीना से क्लब के घाटे में जाने का लेखा-जोखा मांगा है। डॉ. अदलखा की अध्यक्षता में हुई बैठक में डॉ. राय व एडवोकेट जीएस सचदेवा ने उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए पूछा है कि क्लब की मेंबरशिप भी बढ़ी है। नए मेंबरों ने सदस्यता के लिए फंड भी प्रदान किया है। पिछले सदस्यों ने भी निरंतर फंड मुहैया करवाया है। क्लब की आमदन ज्यादा, खर्च कम है तो फिर क्लब घाटे में कैसे। उन्होंने कहा कि बार व बाथरूम के निर्माण के धंधे में भ्रष्टाचार किया गया है। उन्होंने छीना से समस्त हिसाब-किताब सदस्यों के समक्ष रखने और व्हाइट पेपर जारी करने की मांग की है।

राय ने अपने एजेंडे का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी जीत की स्थिति में सीनियर सिटीजन सदस्यों को विशेष सुविधा देंगे, क्लब की गाड़ी उन्हें समारोहों के दौरान घर से लाएगी और सम्मानपूर्वक घर वापिस छोडे़गी।

वरिष्ठ सदस्य मनीष मेहरा ने कहा कि छीना की मनमानियों के चलते छीना के खिलाफ क्लब में बगावत की ¨चगारी सुलग गई है। उनकी जीत असंभव दिखाई दे रही है।

बाक्स

आरोप साबित हुए तो चुनावी मैदान से हट जाऊंगा : छीना

छीना ने समस्त आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि वह सार्वजनिक तौर से भ्रष्टाचार के मसले पर बहस करने को तैयार हैं, अगर आरोप साबित होते हैं तो वह चुनावी मैदान से हट जाएगे अन्यथा राय को अपने दावे से पीछे हटकर त्यागपत्र देना होगा।

chat bot
आपका साथी