डीएवी स्कूल में विजिलेंस अवेयरनेस पर सेमिनार

। डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हाथी गेट में विद्यार्थियों को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक करने व एक सभ्य नागरिक बनाने के उद्देश्य से सेमिनार करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Nov 2019 11:44 PM (IST) Updated:Sat, 02 Nov 2019 11:44 PM (IST)
डीएवी स्कूल में विजिलेंस अवेयरनेस पर सेमिनार
डीएवी स्कूल में विजिलेंस अवेयरनेस पर सेमिनार

संवाद सहयोगी, अमृतसर

विजिलेंस जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हाथी गेट में विद्यार्थियों को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक करने व एक सभ्य नागरिक बनाने के उद्देश्य से सेमिनार करवाया गया। सेमिनार में डीएसपी तजिदरपाल सिंह, डीएसपी हरप्रीत सिंह, लव कुमार व परमजीत सिंह ने विद्यार्थियों को अपने बहुमूल्य विचारों से अवगत करवाया। उन्होंने बच्चों को सतर्क करते हुए कहा कि अगर कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी काम करने के बदले रिश्वत की मांग करता है, अपने पद का दुरुपयोग करता है या सरकारी काम में घपलेबाजी करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए बिना संकोच विजिलेंस विभाग से संपर्क करें। इसके लिए विभाग द्वारा हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होने विद्यार्थियों को जीवन में सदैव ईमानदार रहने की शपथ दिलाई। प्रिसिपल अजय बेरी ने कहा कि ईमानदार होने का अर्थ केवल रुपये-पैसों के लेनदेन से नहीं है ईमानदारी व्यक्ति के व्यवहार में होनी चाहिए। हर काम में सच्चाई का होना बहुत जरूरी है। समाज में बदलाव तभी आ सकता है जब हम खुद को बदलेंगे। इस अवसर पर वाइस प्रिसिपल राजेश शर्मा व अन्य स्टाफ मौजूद था।

chat bot
आपका साथी