एसडीओ जगबीर का हत्यारोपी गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, अमृतसर मजीठा रोड स्थित गुरु नानक एवेन्यू में 30 नवंबर 2016 की रात घर के आगे ट

By Edited By: Publish:Sun, 25 Dec 2016 07:48 PM (IST) Updated:Sun, 25 Dec 2016 07:48 PM (IST)
एसडीओ जगबीर का हत्यारोपी गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, अमृतसर

मजीठा रोड स्थित गुरु नानक एवेन्यू में 30 नवंबर 2016 की रात घर के आगे टहल रहे एसडीओ जगबीर सिंह की हत्या के मामले में सदर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में तीन शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

थाना प्रभारी कुलविंदर सिंह ने बताया कि श्याम नगर निवासी गुरबीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई ठिकानों पर दबिश दे चुकी हैं। उल्लेखनीय है कि 30 नवंबर की रात नगर निगम में तैनात एसडीओ जगबीर सिंह अपने घर के बाहर टहल रहे थे। बाइक सवार चार लोगों ने उन्हें घर के बाहर गोलियों मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस जांच में सामने आया था कि मजीठा के श्याम नगर इलाके में रहने वाले गुरबीर सिंह, नरिंदर सिंह, परमिंदर सिंह और संदीप सिंह ने उनकी हत्या की है। जांच में सामने आया था कि साल 2014 में एसडीओ जगबीर सिंह के रिश्तेदारों से अजीत सिंह नाम के व्यक्ति की हत्या हो गई थी। पुलिस ने जगबीर सिंह सहित कई लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया था, लेकिन बाद में पुलिस ने जांच की तो जगबीर सिंह निर्दोष साबित हुए थे। पुलिस ने जगबीर सिंह को क्लीन चिट दे दी थी। इसी बात का बदला लेने के लिए हत्यारोपियों ने घटना को अंजाम दिया था।

गैंगस्टर मलकीत सिंह भी पुलिस की हिरासत में!

पता चला है कि सदर पुलिस ने सप्ताह पहले लूट की राशि बांटने के दौरान गैंगस्टर मीता की हत्या के मामले में उसके साथी मलकीत सिंह को हिरासत में ले लिया है। हालांकि थाना प्रभार कुलविंदर सिंह ने कुछ भी बताने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि एक-दो दिन में खुलासा किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि गैंगस्टर मीता और उसके साथी मलकीत सिंह ने सप्ताह पहले सब्जी का काम करने वाले रिंकू की टांग में गोली मारकर सात लाख रुपये छीन लिए थे। मजीठा रोड पर कुछ ही आगे जाकर दोनों गैंगस्टरों में लूट का पैसा बांटने में विवाद हो गया। गैंगस्टर मलकीत ने ही अपने साथी मीता की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

chat bot
आपका साथी