तीन ट्रकों सहित 11 वाहन किए इंपाउंड

अमृतसर : रिजनल ट्रांसपोर्ट अथारिटी (आरटीए) सेक्रेटरी रजनीश अरोड़ा ने अपनी टीम के साथ शहर के विभिन्न इलाकों में नाकेबंदी कर 3 ट्रकों और 8 ट्रैक्टर-ट्रालियों को इंपाउंड किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 08:42 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 08:42 PM (IST)
तीन ट्रकों सहित 11 वाहन किए इंपाउंड
तीन ट्रकों सहित 11 वाहन किए इंपाउंड

जागरण संवाददाता, अमृतसर

रिजनल ट्रांसपोर्ट अथारिटी (आरटीए) सेक्रेटरी रजनीश अरोड़ा ने अपनी टीम के साथ शहर के विभिन्न इलाकों में नाकेबंदी कर 3 ट्रकों और 8 ट्रैक्टर-ट्रालियों को इंपाउंड किया। ट्रकों को ओवरलो¨डग करने व दस्तावेजों के नहीं होने जबकि ट्रैक्टर-ट्रालियों को कामर्शियल इस्तेमाल किए जाने को लेकर अलग-अलग थानों में बंद किया गया।

आरटीए अरोड़ा ने बताया कि उन्होंने कंबो थानाक्षेत्र और गुमटाला पुलिस चौकी एरिया में नाकेबंदी कर वाहनों की चे¨कग की। इस दौरान कंबो इलाका में 2 ट्रकों को वोटरलोडेड देखने पर उन्हें रोक कर जांच की तो चालक दस्तावेज नहीं दिखा पाए। इन दोनों ट्रकों को कंबो थाना कंपाउंड में खड़ा कर दिया गया है। इस दौरान अलग-अलग समय में अजनाला की तरफ रेत से भरी आ रही छह ट्रैक्टर ट्रालियों को रोका। इनके पास ट्रैक्टर ट्राली को कामर्शियल प्रयोग करने संबंधी सर्टीफिकेट नहीं थे, जिसके चलते उन्हें भी थाना में इंपाउंड कर दिया।

इसी तरह गुमटाला पुलिस चौकी के पास लगाए नाकेबंदी में एक ओवरलोडेड ट्रक को भी बंद किया गया। इसके अलावा अजनाला की तरफ से आ रही रेत की 3 ट्रैक्टर-ट्रालियों को रोक कर जांच की। क्योंकि ट्रैक्टर-ट्रालियों को खेतीबाड़ी के काम के अलावा किसी अन्य काम के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता तो उन्होंने कामर्शियल एक्ट के तहत उन्हें भी बंद कर दिया। आरटीए अरोड़ा ने बताया कि अगले सप्ताह भी उनका अभियान जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी