नशे में धुत पुलिस कर्मियों पर नकेल कसे सरकार : प्रो. चावला

। पूर्व मंत्री प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह को पत्र लिख कर अपील की है कि वह शराब के नशे में धुत पुलिस कर्मियों पर नकेल कसें।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Sep 2020 05:41 PM (IST) Updated:Mon, 07 Sep 2020 05:41 PM (IST)
नशे में धुत पुलिस कर्मियों पर नकेल कसे सरकार : प्रो. चावला
नशे में धुत पुलिस कर्मियों पर नकेल कसे सरकार : प्रो. चावला

संवाद सहयोगी, अमृतसर

पूर्व मंत्री प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह को पत्र लिख कर अपील की है कि वह शराब के नशे में धुत पुलिस कर्मियों पर नकेल कसें।

पुलिस ने बटाला के निकट तो एक परिवार के युवा बेटे को गोलियों से मार दिया और अब अमृतसर में गुमटाला चौकी बाईपास में नशे में टल्ली एएसआइ ने होमगार्ड जवानों को बुरी तरह पीटा। जवानों की वर्दी भी फाड़ दी। एएसआइ को सिर्फ सस्पेंड किया गया है। क्या इसे सस्पेंड करना या लाइन हाजिर करना काफी है?

बटाला के पुलिसकर्मियों की तरह इसे भी एकदम नौकरी से निकाला जाए, ताकि जो दूसरे लोग शराब पीकर गुंडागर्दी करते हैं विशेषकर वर्दी वाले उन पर नकेल कसी जाए। ज्यादा अच्छा तो यह है कि सभी पुलिस कर्मचारियों का शराब का टेस्ट करवाया जाए और जो शराबी हैं ना उन्हें थाने में लगाया जाए ना फील्ड ड्यूटी में। लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने क्या क्या किया है आप शायद अनुमान कर सकेंगे, कुछ कीजिए।

chat bot
आपका साथी