कटड़ा शेरसिंह में खुला पहला महिला डाकघर

डाक विभाग ने कटड़ा शेरसिंह में महिला डाकघर की स्थापना की है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 12:32 AM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 12:32 AM (IST)
कटड़ा शेरसिंह में खुला पहला महिला डाकघर
कटड़ा शेरसिंह में खुला पहला महिला डाकघर

संवाद सहयोगी, अमृतसर : डाक विभाग ने कटड़ा शेरसिंह में महिला डाकघर की स्थापना की है। इस डाकखाने में महिला स्टाफ ही होगा। साथ ही इलाके में डाक भी महिलाएं की बांटेंगी। सरकार के इस कदम को महिला सशक्तिकरण के साथ जोड़ कर देखा जा रहा है।

सोमवार को कटड़ा शेर सिंह में बनाए गए महिला डाक घर का शुभारंभ नगर निगम की कमिश्नर कोमल मित्तल ने किया। इस महिला डाकघर की यह विशेषता होगी कि इसका पोस्टमास्टर भी महिला होगी। इसके अलावा क्लर्क पोस्टमैन के ग्रुप डी के पद पर भी महिला कर्मचारी ही तैनात की गई है। अमृतसर डाक घर के मुख्य अधीक्षक हरि मोहन ने कहा कि भारत सरकार की नीति के तहत महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा से इस डाक घर में महिला स्टाफ को नियुक्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि महिला स्टाफ को काम में निपुण करने के लिए सभी तरह का प्रशिक्षण दिया गया है। इस डाकघर को महानगर में एक बढि़या डाकघर बनाया जाएगा ताकि आने वाले डाक उपभोक्ताओं को किसी तरह की परेशानी न आए। महिला डाक घर की पोस्ट मास्टर डाकपाल कृष्णा कुमारी ने कहा कि उनको खुशी है कि उनको महिला डाकघर की सेवा मिली है। वह लोगों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने में हर प्रयास करेंगे। इस अवसर पर सीनियर अधीक्षक कुलवंत सिंह, संजीव कुमार, हरवंत सिंह, एसएस लहरी, कोमल, पल्लवी, रेणु, मानिक, करिश्मा व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी