ग्रीनलैंड वासियों ने किया विधायक और पार्षद के खिलाफ प्रदर्शन

वेरका वार्ड नंबर 19 में आते इलाका ग्रीनलैंड के लोगों ने विधायक सुनील दत्ती और पार्षद गुरजीत कौर के खिलाफ प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 May 2019 01:00 AM (IST) Updated:Tue, 07 May 2019 01:00 AM (IST)
ग्रीनलैंड वासियों ने किया विधायक और 
पार्षद के खिलाफ प्रदर्शन
ग्रीनलैंड वासियों ने किया विधायक और पार्षद के खिलाफ प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, वेरका

वार्ड नंबर 19 में आते इलाका ग्रीनलैंड के लोगों ने विधायक सुनील दत्ती और पार्षद गुरजीत कौर के खिलाफ प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन कर रहे पुरषोत्तम भगत, अन्नू बांसल, कृपाल सिंह, कश्मीर सिंह, तरसेम सिंह, पृथ्वीपाल, राम लुभाया, कमलप्रीत सिंह, अभिनव सेठ और मनजीत कौर ने बताया कि उनके घर के सामने वाली सड़क जो मेन मजीठा रोड वेरका बाईपास को लगती है, की हालत पिछले काफी समय से खस्ता है। सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं, जिस कारण राहगीरों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सीवरेज प्रणाली का उचित प्रबंध ना होने के कारण घरों व बरसात का पानी गढ्डों में भर जाता है। इससे इलाके में बीमारियां फैलने का भय बना रहता है। स्ट्रीट लाइटें ना होने के कारण इलाके में चोरी व लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। रात को लोग घर से बाहर निकलने में असुरक्षित महसूस करते हैं। इन सभी समस्याओं को लेकर कई बार पार्षद के पति अनेक सिंह नेका और विधायक सुनील दत्ती को सूचित किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं, इस संबंध में पार्षद पति अनेक सिंह नेका ने कहा कि इलाके में विकास कार्य युद्धस्तर पर करवाए जा रहे हैं। जो विकास कार्य रह गए हैं, उनको भी शीघ्र पूरा करवा दिया जाएगा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी