बिना शर्त नर्सिग स्टाफ को रेगुलर कर सरकार : नरिदर बुंट्टर

गुरुनानक देव अस्पताल में कार्यरत नìसग स्टाफ ने सोमवार को सरकार के खिलाफ गेट रैली निकाली।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 May 2020 11:36 PM (IST) Updated:Tue, 12 May 2020 06:13 AM (IST)
बिना शर्त नर्सिग स्टाफ को रेगुलर कर सरकार : नरिदर बुंट्टर
बिना शर्त नर्सिग स्टाफ को रेगुलर कर सरकार : नरिदर बुंट्टर

जागरण संवाददाता, अमृतसर : विश्व नìसग दिवस से ठीक दिन पूर्व गुरुनानक देव अस्पताल में कार्यरत नìसग स्टाफ ने सोमवार को सरकार के खिलाफ गेट रैली निकाली। कोरोना काल में मरीजों की सेवा में जुटी नìसग स्टाफ ने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार उन्हें रेगुलर नहीं कर ही। इस संकटकाल में नìसग स्टाफ जान जोखिम में डालकर सेवाएं दे रही हैं। कर्मचारियों को थोड़े से वेतन में काम करना पड़ रहा है। दर्जा चार, नìसग स्टाफ सहित पैरा मेडिकल स्टाफ को पिछले दस सालों से ठेके पर रखकर उनका शोषण किया जा रहा है। इन कर्मचारियों को प्रतिदिन 350 रुपये के हिसाब से वेतन मिल रहा है। यह तो एक मजदूर की दिहाड़ी से भी कम है।

नìसग एसोसिएशन की अध्यक्ष नरिदर बुंट्टर ने कहा कि सरकार बिना किसी शर्त के कर्मचारियों को रेगुलर करे। यदि सरकार अब भी नहीं जागी तो समूह कर्मचारी संघर्ष तेज करने पर विवश होंगे। इस अवसर पर लखविंदर कौर, पलविंदर कौर, दिलराज कौर, वीणा कुमारी, हरविंदर कौर, सुखजिंदर सिंह, अमनदीप सिंह, रविंदर सिंह ग्रेवाल, गुरमुख सिंह, मनजीत सिंह, राजन आनंद, जसविंदर सिंह, दविंदर सिंह, नरिंदर सिंह, प्रेम चंद, संजीव कुमार, जसपाल सिंह, बलविंदर सिंह, राम कल्फ आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी