रोप स्किपिग के दूसरे दिन रोमांचक रहे मुकाबले

। नेशनल रोप स्किपिग चैंपियनशिप-2019 के दूसरे दिन भी मुकाबले बेहद रोमांचक रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Nov 2019 12:10 AM (IST) Updated:Sun, 10 Nov 2019 12:10 AM (IST)
रोप स्किपिग के दूसरे दिन रोमांचक रहे मुकाबले
रोप स्किपिग के दूसरे दिन रोमांचक रहे मुकाबले

जागरण संवाददाता, अमृतसर

श्री राम आश्रम पब्लिक स्कूल में चल रही सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) नेशनल रोप स्किपिग चैंपियनशिप-2019 के दूसरे दिन भी मुकाबले बेहद रोमांचक रहे।

चैंपियनशिप के तहत रोप स्किपिग में सप्रिट, एंडोरेंस, फ्री स्टाइल, डबल डच, पियर फ्री स्टाइल, टीम फ्री स्टाइल, सिगल रोड टीम फ्री स्टाइल के मुकाबले करवाए गए। स्कूल के अध्यक्ष बलबीर बजाज, शैक्षणिक सलाहकार एसएम जोशी व प्रिसिपल विनोदिता सांख्यान ने संयुक्त रूप में देश भर से आए खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि महिला-पुरुष वर्ग में अंडर-14 व अंडर-19 आयुवर्ग के तहत हो रही रोप स्किपिग चैंपियनशिप में देश भर से 85 स्कूलों के 750 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

प्रिसिपल विनोदिता सांख्यान के मुताबिक शुक्रवार को शुरू हुई चैंपियनशिप का रविवार को समापन समारोह होगा। इसमें विजेता रहने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी