श्री राम मंदिर निर्माण में दिया सहयोग राष्ट्रीय एकता को करेगा मजबूत

अयोध्या में बनने वाले श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए हरेक व्यक्ति तक पहुंचने का अभियान शीघ्र ही डोर टू डोर कर दिया जाएगा। 27 फरवरी तक चलने वाले अभियान में हरेक व्यक्ति को मंदिर निर्माण में सहयोग देना चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 08:21 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 08:21 PM (IST)
श्री राम मंदिर निर्माण में दिया सहयोग राष्ट्रीय एकता को करेगा मजबूत
श्री राम मंदिर निर्माण में दिया सहयोग राष्ट्रीय एकता को करेगा मजबूत

कमल कोहली, अमृतसर : अयोध्या में बनने वाले श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए हरेक व्यक्ति तक पहुंचने का अभियान शीघ्र ही डोर टू डोर कर दिया जाएगा। 27 फरवरी तक चलने वाले अभियान में हरेक व्यक्ति को मंदिर निर्माण में सहयोग देना चाहिए। इस महान कार्य से जुड़ना हमारे लिए आत्म सम्मान का विषय है। उक्त विचार बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य प्रवक्ता डा. करुनेश गुप्ता ने व्यक्त किए। वह पंचनद शोध संस्थान अमृतसर केंद्र की ओर से माधव विद्या निकेतन रणजीत एवेन्यू में बुद्धिजीवी वर्ग के प्रतिनिधियों के साथ की गई बैठक में विशेष तौर पर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि श्री राम मंदिर के निर्माण में हरेक व्यक्ति से संपर्क करना जरूरी है। मालिक से लेकर उनके कर्मचारियों का उनकी समर्था के अनुसार मंदिर निर्माण में सहयोग देना चाहिए। इसके लिए हम सभी को जनसंपर्क अभियान के साथ जुड़ना चाहिए। हरेक गली, मोहल्लों, झोंपड़ी तक पहुंच करनी चाहिए। मंदिर निर्माण में हरेक व्यक्ति का सहयोग देश की एकता को मजबूत करेगा, वहीं भारत को विश्व गुरु के मार्ग तक लेकर जाएगा। मंदिर के अलावा लाइब्रेरी, रिसर्च केंद्र, अस्पताल, म्यूजियम व अन्य कई प्रोजेक्ट बनने हैं। पंचनद के राष्ट्रीय महामंत्री डा. अरुण मेहरा ने कहा कि श्री राम मंदिर के लिए हरेक व्यक्ति के सहयोग के लिए जागृत अभियान शुरू किया गया हैं। महानगर के मंदिर कमेटियों से संपर्क किया जा रहा है। इस अवसर पर डा. भीम सेन, डा. लक्की शर्मा, डा. कर्ण शर्मा, डा. राजेश कालिया, सीए पदम धवन, राणा महाजन, डा. गौरव सेन, प्रो. गौरव तेजपाल, अनिल खन्ना, जगदीश कुमार, रमा महाजन, रजनी डोगरा आदि मौजूद थे।

कई क्षेत्रों में मंदिर निर्माण

के लिए हुई बैठकें

श्री राम मंदिर निर्माण के लिए महानगर के कई क्षेत्रों में लोगों को सहयोग देने के लिए जागृत करने के लिए बैठकें की जा रही हैं। रविवार को धम सिंह नगर स्थित नगर निगम कालोनी में शिशु सैनिक पब्लिक स्कूल, गोपाल नगर स्थित ब्राइड लैंड पब्लि स्कूल व अमन एवेन्यू में बैठक की गई। बैठकों में क्षेत्रों क प्रमुख शख्सीयतें शामिल हुई। जानकारी देते हुए समिति के जिला संयोजक कंवल कपूर ने बताया कि अब तक महानगर में 50 से अधिक बैठकें हो चुकी हैं। इसमें क्षेत्रों के प्रमुख शख्सियतों को श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए जागृत करने के लिए अभियान चलाया जा रहा हैं। शीघ्र ही समिति द्वारा क्षेत्र के लोगों के साथ मंदिर निर्माण के लिए सहयोग हासिल करने के लिए संपर्क करेगी।

इस अवसर पर डा. सरीन चौहान, ओंकार भारती, रविदर ठुकराल, सुखविदर पिटू, गुलशन कुमार, डा. राम चावला, इंद्रजीत जोशी, सुदेश शर्मा, अरुण महाजन, दीपक पदम, अमित अबरोल, संजय शुक्ला, डा. नीरज रामपाल शर्मा, राजेश कपूर, देवी प्रसाद, परविदर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी