अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन के रूट से अतिक्रमण हटाया

। श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित श्री ननकाना साहिब से चल कर भारत पहुंचे अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन के रूट में अतिक्रमण के खिलाफ वीरवार को नगर निगम की टीम ने सख्त कार्रवाई की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Aug 2019 12:35 AM (IST) Updated:Fri, 02 Aug 2019 12:35 AM (IST)
अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन के रूट से अतिक्रमण हटाया
अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन के रूट से अतिक्रमण हटाया

जागरण संवाददाता, अमृतसर

श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित श्री ननकाना साहिब से चल कर भारत पहुंचे अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन के रूट में अतिक्रमण के खिलाफ वीरवार को नगर निगम की टीम ने सख्त कार्रवाई की। टीम ने इंडिया गेट से लेकर रेलवे स्टेशन, राम बाग, चित्रा टॉकीज रोड, हेरिटेज स्ट्रीट, हाल गेट के अंदरूनी सहित आस-पास के इलाकों में अतिक्रमण हटाया। दुकानदारों की ओर से दुकानों के बाहर सड़क तक बढ़ा कर लगाया गया सामान जब्त कर लिया गया। सड़क पर लगी रेहड़ियों को भी हटवाया गया। इसके अलावा फुटपाथ पर दुकानों के बाहर रखे बोर्ड भी निगम टीम ने कब्जे में ले लिए। इस दौरान कुछ दुकानदारों ने विरोध करने की कोशिश की। मगर निगम टीम ने उनसे बात की और बताया कि इस संबंध में दो दिन पहले चेतावनी जारी की गई थी कि नगर कीर्तन के रूट में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

एस्टेट अधिकारी सुशांत भाटिया ने बताया कि लगातार दो दिनों से नगर कीर्तन के रूट पर उनकी टीम काम कर रही है। इस बारे में पुलिस कमिश्नर, निगम कमिश्नर और मेयर सभी ने मीटिग कर फैसला लिया था कि जिस भी रूट से नगर कीर्तन निकलेगा। वहां पर न तो ट्रैफिक जाम होने दिया जाएगा और न ही अतिक्रमण बर्दाश्त होगा। इस बारे में पूरे रूट पर घोषणा भी करवाई थी। इसके बावजूद जिन लोगों ने खुद अतिक्रमण नहीं हटाया, आज उन्होंने टीम के साथ बनती कार्रवाई की है। यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। टीम में उनके साथ सुपरिंटेंडेंट दलजीत सिंह, इंस्पेक्टर चंद्र मोहन, सतनाम सिंह, सुरिदर शर्मा, कुलदीप सिंह, परमजीत सिंह, मनोज कुमार, सुखविदर सिंह व अन्य मौजूद थे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी