माप-तौल विभाग ने मेहता इंटरप्राइजिज को ठोका 60 हजार जुर्माना

फूड व सिविल सप्लाई और उपभोक्ता मामले विभाग से मिली हिदायतों के बाद व्यापारिक संस्थाओं की जांच में लगे लीगल मेट्रिआलॉजी विभाग ने शहर के मेहता इंटरप्राइजिज को 60 हजार रुपये जुर्माना किया है। इस फर्म को जुर्माना नाम-तोल को लेकर बाटों में अंतर को लेकर किया। मेट्रिआलॉजी विभाग की कंट्रोलर सिमरजोत कौर के नेतृत्व में टीम ने बाटों में अंतर पाया। सिविल सप्लाई विभाग के अर्षदीप सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि नाप-तोल विभाग की टीम ने चालान काटने के बाद मौके पर ही जुर्माना वसूल किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 07:11 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:11 PM (IST)
माप-तौल विभाग ने मेहता इंटरप्राइजिज को ठोका 60 हजार जुर्माना
माप-तौल विभाग ने मेहता इंटरप्राइजिज को ठोका 60 हजार जुर्माना

जासं, अमृतसर : फूड व सिविल सप्लाई और उपभोक्ता मामले विभाग से मिली हिदायतों के बाद व्यापारिक संस्थाओं की जांच में लगे लीगल माप-तौल विभाग ने शहर के मेहता इंटरप्राइजिज को 60 हजार रुपये जुर्माना किया है। इस फर्म को जुर्माना नाम-तोल को लेकर बाटों में अंतर को लेकर किया। माप-तौल विभाग की कंट्रोलर सिमरजोत कौर के नेतृत्व में टीम ने बाटों में अंतर पाया। सिविल सप्लाई विभाग के अर्सदीप सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि नाप-तोल विभाग की टीम ने चालान काटने के बाद मौके पर ही जुर्माना वसूल किया।

chat bot
आपका साथी