गुरु नगरी की अंशु का तीरंदाजी में एशिया कप के लिए चयन

अंशु ने भारत की तीरंदाजी की टीम में अपना नाम दर्ज करवाकर सितंबर में होने वाले एशिया कप में स्थान हासिल किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Jun 2019 11:43 PM (IST) Updated:Sat, 29 Jun 2019 11:43 PM (IST)
गुरु नगरी की अंशु का तीरंदाजी में एशिया कप के लिए चयन
गुरु नगरी की अंशु का तीरंदाजी में एशिया कप के लिए चयन

जागरण संवाददाता, अमृतसर : खालसा कॉलेज की खिलाड़ी छात्रा अंशु ने भारत की तीरंदाजी की टीम में अपना नाम दर्ज करवाकर सितंबर में होने वाले एशिया कप में स्थान हासिल किया है। यह अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला भारत सहित चीन, ताइवान व फिलीपींस के खिलाड़ियों में होगा। अंशु ने उक्त स्थान रोहतक में 15 से 21 जून तक चले राष्ट्रीय कैंप में शानदार प्रदर्शन करते हुए हासिल किया है।

प्रिसिपल डॉ. महल सिंह ने अंशु के चयन पर उसे बधाई देते हुए कहा कि अंशु बीए में 6वें सेमेस्टर की छात्रा है। रोहतक में हुए कैंप में देश के विभिन्न शहरों से 16 खिलाड़ी ट्रायल के लिए पहुंचे थे। अंशु का प्रदर्शन इसमें शानदार रहा। कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. दलजीत सिंह ने कहा कि अंशु एक प्रसिद्ध तीरंदाज है। उसने पिछले समय में प्रदेश स्तर, अंतर यूनिवर्सिटी व राष्ट्र स्तरीय खिताब हासिल करके कॉलेज का नाम रोशन किया है। प्रि. डॉ. महल सिंह ने कहा कि खालसा कॉलेज गवर्निंग कौंसिल (केसीजीसी) के ऑनरेरी सचिव राजिदर मोहन सिंह छीना की तरफ से विद्यार्थियों को हर प्रकार की सुविधा उपलपब्ध कराई जाती है।

chat bot
आपका साथी