लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोट का महत्व समझना जरूरी : शिवदुलार सिंह ढिल्लों

शिवदुलार सिंह ढिल्लों ने कहा कि देश के लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोट का महत्व समझना बहुत जरुरी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Jan 2020 01:01 AM (IST) Updated:Sun, 26 Jan 2020 06:08 AM (IST)
लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोट का महत्व समझना जरूरी : शिवदुलार सिंह ढिल्लों
लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोट का महत्व समझना जरूरी : शिवदुलार सिंह ढिल्लों

जागरण संवाददाता, अमृतसर : जिला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर शिवदुलार सिंह ढिल्लों ने कहा कि देश के लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोट का महत्व समझना बहुत जरुरी है। जब हम वोट का महत्व समझ कर अपनी जिम्मेदारी समझ वोट का मतदान करेंगे, तो देश का लोकतंत्र मजबूत होगा। ढिल्लों ने शनिवार को यह बात बीबीके डीएवी कालेज में आयोजित जिला स्तरीय वोटर दिवस कार्यक्रम में कही। इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल भी उपस्थित थे।

ढिल्लों ने कहा कि आज जिला भर में हर विधानसभा हलका में युवाओं, दिव्यांग वोटरों तथा आम लोगों को वोट संबंधी जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हर वोटर को बराबरी का अधिकार है और इसका इस्तेमाल बिना किसी भय और लालच के होना चाहिए। कोई भी वोटर वोट बनवाने या वोट में शोध करवाने के लिए अपने मोबाइल से 1950 डायल कर मदद ले सकता है। युवाओं से कहा कि वे अपने वोट के अधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने नए वोटरों को वोटर कार्ड भी बांटे।

चुनाव अधिकारी ढिल्लों ने एसडीएम विकास हीरा को जिला का सबसे बेतहर एआरओ (सहायक रिटर्निंग आफिसर) के रूप में सम्मानित किया। इसके अलावा वोटें बनवाने और शोध करने के काम में लगे अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया। भाषण, लेखन और पेंटिग मुकाबलों के विजेता विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कालेज की प्रिसिपल डा. पुष्पिदर वालिया ने युवा वोटरों को प्रेरित करने के लिए कालेज कैंपस में करवाई गई गतिविधियों की जानकारी भी दी। इस कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा अधिकारी नरिदर सिंह पन्नू, डीईओ सलविदर सिंह समरा, चुनाव तहसीलदार राजिदर सिंह और सौरव खोसला भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी