पुरुष वर्ग में खालसा कालेज अमृतसर की टीम प्रथम

गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जीएनडीयू) में रविवार को महिला व पुरुष खिलाड़ियों के दो दिवसीय इंटर कालेज तलवारबाजी के मुकाबले शुरू हुए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Jan 2022 02:00 AM (IST) Updated:Mon, 03 Jan 2022 02:00 AM (IST)
पुरुष वर्ग में खालसा कालेज अमृतसर की टीम प्रथम
पुरुष वर्ग में खालसा कालेज अमृतसर की टीम प्रथम

जासं, अमृतसर : गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जीएनडीयू) में रविवार को महिला व पुरुष खिलाड़ियों के दो दिवसीय इंटर कालेज तलवारबाजी के मुकाबले शुरू हुए। इसमें फोइल, साइबर व टीम वर्ग के इवेंट शामिल हैं। जीएनडीयू के अंतर्गत आने वाले सात जिलों के सरकारी के साथ-साथ गैर सरकारी कालेजों के महिला-पुरुष खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। दोनों ही वर्गों के मुकाबलों में पहले पुरुष वर्ग के चारों इवेंट करवाए गए। जबकि महिला वर्ग में फोइल व साइबर इवेंट के मुकाबले करवाए गए हैं और इप्पी के साथ-साथ टीम वर्ग के सोमवार को मुकाबले होंगे। पुरुषों के टीम वर्ग में 43 अंकों से खालसा कालेज अमृतसर प्रथम, 32 अंकों की मदद से लायलपुर खालसा कालेज जालंधर और जीएनडीयू कैंपस ने नौ अंक हासिल करके तीसरा स्थान हासिल किया है। फोइल के व्यक्तिगत मुकाबले में खालसा कालेज के दीपक ने पहला स्थान हासिल किया है। जबकि लायलपुर खालसा कालेज जालंधर के हर्शिल ने दूसरा व खालसा कालेज जालंधर के मंदीप व विनीत संयुक्त रूप में तीसरा स्थान हासिल किया है। इप्पी व्यक्तिगत मुकाबले में लायलपुर खालसा कालेज जालंधर के चिगाखम जेटली ने पहला स्थान पाया है। जबकि खालसा कालेज अमृतसर के शुभम राणा ने दूसरा व लायलपुर खालसा कालेज जालंधर के मंदीप सिंह के साथ-साथ खालसा कालेज अमृतसर के नेकप्रीत सिंह ने संयुक्त रूप में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। साइबर व्यक्तिगत मुकाबले में खालसा कालेज अमृतसर के बेबिट बी ने पहला स्थान हासिल किया है। जबकि जीएनडीयू कैंपस के प्रिस ने दूसरा व लायलपुर खालसा कालेज जालंधर के प्रतीक व भास्कर ने संयुक्त रूप में तीसरा स्थान पाया है। फोइल टीम मुकाबले में खालसा कालेज अमृतसर ने पहला, लायलपुर खालसा कालेज जालंधर ने दूसरा और जीएनडीयू कैंपस ने तीसरा स्थान पाया है। जबकि इप्पी इवेंट टीम मुकाबले में लायलपुर खालसा कालेज जालंधर प्रथम, खालसा कालेज अमृतसर द्वितीय व जीएनडीयू कैंपस तृतीय है। साइबर टीम मुकाबलों में खालसा कालेज अमृतसर ने पहला, लायलपुर खालसा कालेज जालंधर ने दूसरा और जीएनडीयू कैंपस ने तीसरा स्थान पाया है।

इस मौके पर जीएनडीयू की कोच शम्मीप्रीत कौर, शरद कुमार, मनदीप सिंह, रंजन, पंकज, काजल, कीमती लाल आदि मौजूद थे। महिला वर्ग के फाइल व्यक्तिगत मुकाबले

महिला वर्ग के फाइल व्यक्तिगत मुकाबले में खालसा कालेज अमृतसर की रिया प्रथम, बीबीके डीएवी कालेज फार वूमेन अमृतसर की भारती ने दूसरा और बीबीके डीएवी कालेज अमृतसर की पायल व जीएनडीयू कैंपस की शुभरीत कौर ने संयुक्त रूप में तीसरा स्थान पाया है। साइबर व्यक्तिगत मुकाबलों में जीएनडीयू कैंपस की हुसनप्रीत कौर ने पहला स्थान पाया है। जबकि खालसा कालेज अमृतसर की जगमीत कौर ने दूसरा और खालसा कालेज अमृतसर की टीम रिया व बीबीके डीएवी कालेज फार वूमेन अमृतसर की रिशिका ने तीसरा स्थान हासिल किया है।

chat bot
आपका साथी