सिविल लाइन स्थित हेल्थ क्लबों में छापा

वीरवार को शहर के सिविल लाइन एरिया में खुले जिमों में छापामारी की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Jul 2019 12:49 AM (IST) Updated:Fri, 12 Jul 2019 12:49 AM (IST)
सिविल लाइन स्थित हेल्थ क्लबों में छापा
सिविल लाइन स्थित हेल्थ क्लबों में छापा

जागरण संवाददाता, अमृतसर : जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चरणजीत सिंह ने वीरवार को शहर के सिविल लाइन एरिया में खुले जिमों में छापामारी की। इनमें ग्रिड जिम, तलवाकर, गोल्ड, इपल्स व 360 डिग्री जिम शामिल हैं। हालांकि इस दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई।

डॉ. चरणजीत ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि कुछ हेल्थ क्लबों में युवाओं को सप्लीमेंट की आड़ में स्टीरायड दिया जा रहा है। वहीं कुछ ऐसे इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं। इनका सेवन अथवा प्रयोग करने से इंसान के मसल्स तो बन जाते हैं, पर शरीर कई बीमारियों से घिर जाता है। इसलिए जिले भर के हेल्थ क्लबों में छापामारी की जा रही है। यह क्रम अगले तीन दिनों तक जारी रहेगा। इसके लिए चार टीमों का गठन किया गया है। इसमें फूड इंस्पेक्टर सिमरनजीत सिंह, गगनदीप कौर, ड्रग इंस्पेक्टर बबलीन कौर व रमणीक सिंह शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी