हरभजन जब्बल के जीवन पर पुस्तक 'हसदा हसाउंदा अथरु' का विमोचन

अमृतसर पंजाब नाटशाला में नाट संस्था दा थिएटर पर्सज अमृतसर द्वारा स्व. कामेडियन व रंगकर्मी हरभजन जब्बल की याद को समर्पित यादगारी समारोह आयोजित करवाया गया, जिसमें हरभजन जब्बल के जीवन पर आधारित हरदीप गिल द्वारा संपादित पुस्तक 'हसदा हसाउंदा अथरु' का विमोचन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jan 2019 09:20 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jan 2019 12:49 AM (IST)
हरभजन जब्बल के जीवन पर  पुस्तक 'हसदा हसाउंदा अथरु' का विमोचन
हरभजन जब्बल के जीवन पर पुस्तक 'हसदा हसाउंदा अथरु' का विमोचन

जागरण संवाददाता, अमृतसर

पंजाब नाटशाला में नाट संस्था दा थिएटर पर्सज अमृतसर द्वारा स्व. कामेडियन व रंगकर्मी हरभजन जब्बल की याद को समर्पित यादगारी समारोह आयोजित करवाया गया, जिसमें हरभजन जब्बल के जीवन पर आधारित हरदीप गिल द्वारा संपादित पुस्तक 'हसदा हसाउंदा अथरु' का विमोचन हुआ। पुस्तक के विमोचन समारोह में पंजाब नाटशाला के संस्थापक ज¨तदर बराड़ सहित शिरोमणि नाटककार केवल धालीवाल, होली हार्ट स्कूल की चेयरपर्सन अंजना सेठ, अनीता देवगन, हरदीप गिल विशेष तौर पर उपस्थित हुए। पुस्तक के संपादक हरदीप गिल ने बताया कि स्व. हरभजन जब्बल के जीवन पर आधारित 225 पन्नों की किताब में कुल 71 अदाकारों, लेखकों, कामेडियनों व अदीबों ने अपने-अपने विचार दर्ज किए हैं, जिनमें हरदीप गिल भी एक हैं। जबकि पुस्तक के बाहरी कवर की तस्वीर आर्टिस्ट कुलवंत ¨सह गिल ने बनाई है, जोकि सभी लोगों ने बेहद पसंद की है। कलाकारों को संबोधित करते हुए बराड़ ने कहा कि जब्बल थिएटर जगत के एक बहुत मजबूत स्तंभ थे। उनके जाने से थिएटर जगत को कभी न पूरा होने वाला घाटा हुआ। उनकी कला हर बात को मजाकिया ढंग से पेश करना आज भी दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए है। समारोह में उक्त लोगों सहित जगदीश सचदेवा, विजय शर्मा, ज¨तदर कौर, राजबीर चीमा, भरत भरियाल, न¨रदर सांघी, मंचप्रीत, कमलजीत गिल ने थिएटर जगत को अलविदा कहने वाले कलाकारों के चित्र पर फूलमाला चढ़ाकर श्रदासुमन भी भेंट किए।

chat bot
आपका साथी