गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व पर देशी व विदेशी फूलों से सजेगा श्री हरिमंदिर साहिब

चौथे पातशाह श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व के मौके पर श्री हरिमंदिर साहिब में फूलों की सजावट श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनेगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 12:36 AM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 06:06 AM (IST)
गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व पर देशी व विदेशी फूलों से सजेगा श्री हरिमंदिर साहिब
गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व पर देशी व विदेशी फूलों से सजेगा श्री हरिमंदिर साहिब

जागरण संवाददाता, अमृतसर : चौथे पातशाह श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व के मौके पर श्री हरिमंदिर साहिब में फूलों की सजावट श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनेगी। सजावट के लिए अलग-अलग तरह के देशी व विदेशी फूलों का उपयोग हो रहा है।

एसजीपीसी के मुख्य सचिव डॉ. रूप सिंह ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी फूलों के साथ श्री हरिमंदिर साहिब में सजावट शुरू की गई है। इस बार भी इकबाल सिंह मुंबई वाले इस सेवा को निभा रहे हैं। सजावट के लिए 15 टन फूल उपयोग में लाए जाएंगे। इन फूलों में आरकिड, लिलीयम, कारनेशन, टाइगर आरकिड, सिघापुरी ड्राफ्ट, सुगंध भरपूर सोन चंपा, गुलाब, स्टार, मैरीगोल्ड, जरबरा, एलकोनिया, एनथोनियम, हाईड्रेंजर आदि विशेष है। भारत के प्रमुख शहरों के अलावा विदेशों से भी बड़ी मात्रा में फूल मंगवाए गए हैं जिनमें कोलकाता, मुबई, पूना, बेंगलुरु, हालैंड, थाईलैंड, मलेशिया आदि से भी फूल मंगवाए हैं। मुंबई से भी 100 से अधिक संगत सहयोग के लिए पहुंची है। वहीं 100 के करीब कारीगर फूल लगाने के लिए आए हैं। फूल लगाने का काम रविवार बाद दोपहर शुरू कर दिया गया है। जो सोमवार दोपहर तक मुकम्मल कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी