दुबई से लौटी महिला से 16.30 लाख रुपये का सोना बरामद

कस्टम (प्रिवेंटिव) कमिश्नरेट की टीम ने बुधवार को श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दुबई से लौटी एक महिला यात्री के कब्जे से 16.30 लाख रुपये कीमत का सोना बरामद किया है। यह महिला यात्री बुधवार सुबह करीब छह बजे एसजीआरडी एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली इंडिगो की फ्लाइट से भारत पहुंची थी और सोना तस्करी का प्रयास कर रही थी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 07:17 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 12:11 AM (IST)
दुबई से लौटी महिला से 16.30 लाख रुपये का सोना बरामद
दुबई से लौटी महिला से 16.30 लाख रुपये का सोना बरामद

जागरण संवाददाता, अमृतसर : कस्टम (प्रिवेंटिव) कमिश्नरेट की टीम ने बुधवार को श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दुबई से लौटी एक महिला यात्री के कब्जे से 16.30 लाख रुपये कीमत का सोना बरामद किया है। यह महिला यात्री बुधवार सुबह करीब छह बजे एसजीआरडी एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली इंडिगो की फ्लाइट से भारत पहुंची थी और सोना तस्करी का प्रयास कर रही थी।

कस्टम विभाग की एसजीआरडी एयरपोर्ट पर तैनात विशेष टीम एयर इंटेलिजेंस के अधिकारी दुबई से पहुंची फ्लाइट से आने वाले यात्रियों की चेकिग कर रहे थे। इस दौरान एक महिला यात्री के सामान की एक्सरे स्केनिग करते हुए उसमें से सोना होने के संकेत मिले। जांच के दौरान उसके सामान के अंदर से पेस्ट के रूप में सोना मिला। इसका वजन करीब साढ़े चार किलो पाया गया जबकि प्योर सोने का वजन 321.72 ग्राम मिला। इसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत 16.30 लाख रुपये आंकी गई है। अधिकारियों ने सोने को कब्जे में लेकर इसकी रिपोर्ट कस्टम कमिश्नर को दी है। मालूम हो कि श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पिछले कुछ माह में सोना तस्करी के कई मामले सामने आ चुके हैं। इससे पहले भी एक महिला से लाखों का सोना बरामद हुआ था। महिला ने सोने को अपने अंगों में छिपाया हुआ, जिसको अस्पताल में डाक्टरों ने निकाला था। अवैध शराब का कारोबारी गिरफ्तार

गांव सभरा निवासी संदीप सिंह को 80 किलो लाहन समेत काबू किया गया। एएसआइ सुखविंदर सिंह ने बताया कि उक्त बरामदगी से पहले सूचना मिली थी कि संदीप सिंह अवैध शराब का कारोबार करता है। जिसके चलते उसके घर में छापामारी की गई।

chat bot
आपका साथी