क‌र्फ्यू में फुटपाथ पर रहते लोगों का भर रहे पेट

कोरोना क‌र्फ्यू के दौरान जरूरतमंद व बेसहारा लोगों की मदद के लिए जहां शहर के कई लोग आगे आए हैं वहीं नगर निगम कमिश्नर कोमल मित्तल के सास-ससुर और पति हिमांशु अग्रवाल भी इसमें अहम भूमिका निभा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Apr 2020 06:31 PM (IST) Updated:Sat, 04 Apr 2020 06:31 PM (IST)
क‌र्फ्यू में फुटपाथ पर रहते लोगों का भर रहे पेट
क‌र्फ्यू में फुटपाथ पर रहते लोगों का भर रहे पेट

जागरण संवाददाता, अमृतसर : कोरोना क‌र्फ्यू के दौरान जरूरतमंद व बेसहारा लोगों की मदद के लिए जहां शहर के कई लोग आगे आए हैं, वहीं नगर निगम कमिश्नर कोमल मित्तल के सास-ससुर और पति हिमांशु अग्रवाल भी इसमें अहम भूमिका निभा रहे हैं। उक्त लोगों की ओर से लगातार भोजन तैयार कर फुटपाथ पर सोने वाले लोगों, भिखारियों व सड़कों पर घूमने वाले बेसहारा पशु और जानवरों को खिलाया जा रहा हैं। ताकि इस आपदा के समय कोई भी व्यक्ति या जानवर भूखा न रह सके।

एडीसी के पिता सुरिदर अग्रवाल व उनकी पत्नी शंकुतला अग्रवाल ने बताया कि रोजाना सुबह उठकर वह दोनों इसी काम पर लग जाते हैं। रोजाना ही करीब 100 से 150 लोगों के लिए खाना तैयार कर पैक किया जाता हैं। इसके बाद अलग-अलग इलाकों में जाकर खाना वितरित कर दिया जाता हैं। फिलहाल वह लोग दो समय का खाना वितरित कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी