फिक्की फ्लो ने करवाया वेबिनार

फिक्की फ्लो अमृतसर की तरफ से हार्मनी विद हारमोंस के विषय पर आधारित वेबिनार आयोजित कराया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 12:04 AM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 12:04 AM (IST)
फिक्की फ्लो ने करवाया वेबिनार
फिक्की फ्लो ने करवाया वेबिनार

जागरण संवाददाता, अमृतसर : फिक्की फ्लो अमृतसर की तरफ से हार्मनी विद हारमोंस के विषय पर आधारित वेबिनार आयोजित कराया गया। संगठन की चेयरपर्सन मीता मेहरा की अध्यक्षता हुए वेबिनार में डॉ. अंबरीश मित्तल मुख्य वक्ता के तौर पर शामिल हुए। जबकि उनके साथ बातचीत करने की भूमिका डॉ. अमृता राणा ने निभाई।

वेबिनार में सबसे पहले कोविड-19 की महामारी से प्रकोप से बचने के लिए जागरुक संदेश दिया गया, जिसमें लोगों को मोटापे से बचने के मकसद से रेफ्रीजरेटर से दूरी बनाकर रखने के लिए प्रेरित किया गया, क्योंकि ठंडे व्यंजन सेहत के लिए हानिकारक हैं। वेबिनार में जुड़ी डॉ. रुचिका ग्रोवर ने भी अपने विचार रखे और संगठन की कैशियर डॉ. सिमरप्रीत संधू ने कहा कि वेबिनार में मुहैया करवाई गई जानकारी लोगों के लिए खासी मददगार साबित होगी।

chat bot
आपका साथी