नवीं आबादी में 48 घंटे बिजली रही गुल

। सिटी और सब अर्बन सर्किल में ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी होने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 12:06 AM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 06:23 AM (IST)
नवीं आबादी में 48 घंटे बिजली रही गुल
नवीं आबादी में 48 घंटे बिजली रही गुल

हरदीप रंधावा, अमृतसर

सिटी और सब अर्बन सर्किल में ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी होने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। इसी वजह से नवीं आबादी में 48 घंटे बिजली गुल रही।

पावरकॉम की गोपाल नगर सब डिवीजन के तहत पड़ती नवीं आबादी के लोगों के मुताबिक रविवार को बाद दोपहर तीन बजे बिजली बंद हो गई। कुछ देर बाद बिजली आई और एक घंटे बाद दोबारा चली गई। पावरकॉम के सूत्रों के मुताबिक गोपाल नगर सब-डिवीजन के विभिन्न हिस्सों से ट्रांसफार्मरों का तेल चोरी हो रहा है, जिससे सप्लाई बाधित हो रही है। वहीं, लोगों का कहना है कि पावरकॉम इलाके में 24 घंटे बिजली की सप्लाई मुहैया करवाने में नाकाम रहा है। पावरकॉम व पुलिस की पकड़ से दूर चोर

कुछ दिन पहले ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी होने की घटना के बाद सोमवार-मंगलवार की मध्यरात्रि को फतेहगढ़ चूड़ियां रोड स्थित रतन सिंह चौक में ट्रांसफार्मर से फिर तेल चोरी हो गया। इसकी सूचना पाकर पावरकॉम के कर्मचारियों ने तुरंत ट्रांसफार्मर में तेल डाला और बिजली सप्लाई को बहाल किया। ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी होने की शिकायतें भी पावरकॉम कर्मियों ने पुलिस को दी हैं, बावजूद इसके पुलिस आज तक तेल किसी भी चोर को पकड़ नहीं पाई है। पावरकॉम के एंटी पावर थेफ्ट पुलिस थाने में भी शिकायतें हो चुकी हैं, वो भी तेल चोरों के सामने नाकाम साबित हुई है। इस संबंध में जेई सतनाम सिंह ने बताया कि विभाग की तरफ से पिछले समय में कई सुबूत पुलिस को सौंपे गए हैं, मगर तेल चोरी करने वालों तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है। इन-इन जगहों पर ट्रांसफार्मरों से हुआ तेल चोरी

पावरकॉम के सूत्रों के मुताबिक पिछले सप्ताह में गोपाल नगर सब-डिवीजन में कई जगहों से ट्रांसफार्मरों का तेल चोरी हुआ है, उनमें रतन सिंह चौक, फैजपुरा और मेडिकल एनक्लेव साहित सब डिविजन कई हिस्सों से तेल चोरी होने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। मजीठा रोड की मेन रोड से तीन, ग्रीन फील्ड में एक, 88 फुट रोड में एक, फतेहगढ़ चूड़ियां रोड के साथ-साथ नगीना में मून एवेन्यू में भी तेल चोर अपने काम को अंजाम दे चुके हैं। जबकि रंजीत एवेन्यू में पांच और अजनाला रोड पर तीन ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी हो चुका है, जिसमें कोई भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। नया ट्रांसफार्मर मंगवाया गया है : एसडीओ गुरबख्श सिंह शेरगिल

गोपाल नगर सब-डिवीजन के सब-डिवीजन अधिकारी गुरबख्श सिंह शेरगिल का कहना है कि नवीं आबादी में बिजली बंद होने का मामला उनके ध्यान में है। कुछ दिनों से ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी होने की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिस कारण सप्लाई बाधित हो रही है। नवीं आबादी की बिजली सप्लाई चालू करवाने के लिए संबंधित जेई को नया ट्रांसफार्मर लगाने के लिए कहा गया है।

chat bot
आपका साथी