नगर कौंसिल-पंचायत चुनाव का अखाड़ा तैयार, प्रत्याशियों का इंतजार

14 फरवरी को होने जा रहे नगर कौंसिल और नगर पंचायत चुनाव के लिए सियासी अखाड़ा सज चुका है। सियासी अखाड़े को अब पहलवानों यानी प्रत्याशियों का इंतजार है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 10:30 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 10:30 AM (IST)
नगर कौंसिल-पंचायत चुनाव का अखाड़ा तैयार, प्रत्याशियों का इंतजार
नगर कौंसिल-पंचायत चुनाव का अखाड़ा तैयार, प्रत्याशियों का इंतजार

विपिन कुमार राणा, अमृतसर

14 फरवरी को होने जा रहे नगर कौंसिल और नगर पंचायत चुनाव के लिए सियासी अखाड़ा सज चुका है। सियासी अखाड़े को अब पहलवानों यानी प्रत्याशियों का इंतजार है। प्रत्याशियों की घोषणा में शिरोमणि अकाली दल ने पहलकदमी करते हुए सात प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। अब कांग्रेस जहां चुनावी चेहरों को खंगाल रही है, वहीं इस बार अकाली दल और कांग्रेस में सीधा मुकाबला नहीं है। मैदान में उतरने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) जहां तैयार है, वहीं भाजपा ने भी पांचों जगह होने वाले चुनाव के लिए चेहरे खंगलाने शुरू कर दिए है।

तीन नगर कौंसिलों में रमदास, मजीठा में अकाली दल और जंडियाला गुरु पर कांग्रेस का कब्जा रहा है। नगर पंचायत अजनाला और रइया में भी वर्तमान में अकाली दल ही काबिज रहा है। अब सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी प्रत्याशियों के चयन में जुटी हुई है। मगर इस बार आप और भाजपा के मैदान में आने के बाद मुकाबला चिकोणा होगा और इसमें किसे कितना लाभ व नुकसान होगा सियासी गणितकार इसका आंकलन भी करने में जुटे हुए है। मजीठा में 13 वार्डो पर रहा है अकाली दल का कब्जा

नगर कौंसिल मजीठा के 13 वार्डो पर अकाली दल का कब्जा रहा है। पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया यहां से विधायक हैं। उधर कांग्रेस ने भी यहां अपनी ताकत झोंक दी है और चुनाव प्रभारियों के अलावा स्थानीय नेताओं को सक्रिय कर दिया है। अपने ही चुनौती बनने को तैयार

नगर पंचायत रइया के 13 वार्डो के लिए होने वाले चुनाव में भी मुकाबला त्रिकोणा या चिकोणा ही रहेगा। रइया में कांग्रेस के दो गुट सक्रिय हैं। विधायक संतोख सिंह भलाईपुर और सांसद जसबीर सिंह डिपा के गुटों में बंटी कांग्रेस को रइया में विजय के लिए इसका पार पाना होगा। वहीं जंडियाला गुरु में शिअद के दो गुट सक्रिय हैं। पूर्व विधायक अजयपाल सिंह मीरांकोट और पूर्व विधायक मलकीयत सिंह एआर अपने-अपने समर्थकों को टिकट दिलवाने के लिए डटे हुए हैं। ऐसे में प्रत्याशियों के चयन में हुए थोड़ी सी चूक नुकसानदेह साबित होगी। अजनाला-रमदास में भी रोचक हालात

नगर कौंसिल रमदास के 11 वार्डो और नगर पंचायत अजनाला में 15 वार्डो में भी मुकाबला यूं तो अकाली दल और कांग्रेस के बीच ही रहने वाला है। परंतु आप और भाजपा दोनों का गणित खराब करने की कवायद में है। दोनों ही पार्टियों द्वारा इस सरहदी क्षेत्र में लगातार बैठकों का आयोजन कर फीडबैक ली जा रही है, ताकि लोगों द्वारा पसंद किए जाने वाले चेहरों को टिकट देकर मैदान में उतारा जा सके। पहली बार चुनाव में उतरेगी भाजपा

नगर कौंसिल और पंचायत चुनाव में पहली बार भाजपा अपने बूते पर मैदान में उतरने जा रही है। कृषि सुधार कानून को लेकर पशोपेश में फंसी भाजपा के लिए चुनाव में प्रत्याशी ढूंढ़ना टेड़ी खीर बना हुआ है। भाजपा अमृतसर देहाती की प्रभारी रीना जेतली ने बताया कि तीनों नगर कौंसिलों और दोनों नगर पंचायतों में पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी और वह जीत दर्ज करेंगे। जल्द ही पार्टी द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी