चुनौतियों का सामना कर रहा अध्यापन क्षेत्र: हरप्रीत कौर

खालसा कॉलेज ऑफ एजुकेशन में शुक्रवार को अध्यापन के बदलते स्वरूप पर वर्कशॉप करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 May 2019 06:55 PM (IST) Updated:Sat, 18 May 2019 06:24 AM (IST)
चुनौतियों का सामना कर रहा अध्यापन क्षेत्र: हरप्रीत कौर
चुनौतियों का सामना कर रहा अध्यापन क्षेत्र: हरप्रीत कौर

जागरण संवाददाता, अमृतसर : खालसा कॉलेज ऑफ एजुकेशन में शुक्रवार को अध्यापन के बदलते स्वरूप पर वर्कशॉप करवाई गई। इसमें बांबे टीचर ट्रेनिग कॉलेज के विशेषज्ञों की टीम विशेष तौर पर पहुंची। कॉलेज के कार्यकारी प्रिसिपल डॉ. हरप्रीत कौर की अध्यक्षता में करवाई वर्कशॉप में पहुंची पांच सदस्यीय टीम में डॉ. भगवान पिलानी, डॉ. नीलू वर्मा, डॉ. राजू तलरेगा, डॉ. प्रिया पिलानी शामिल थे। इनकी अध्यक्षता डॉ. मंदीप कोचर कर रहे थे। हरप्रीत कौर ने कहा कि आज के युग में अध्यापन के क्षेत्र को बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। जरूरत है कि देश की उच्च स्तरीय अध्यापन प्रशिक्षण संस्थाएं मिलजुल कर इन चुनौतियों का सामना करें व अध्यापन क्षेत्र के बदल रहे आयाम को नई चेतना से सही दिशा प्रदान करें। रचनात्मक ढंग से बच्चों को पढ़ाना जरूरी

डॉ. नीलू वर्मा व डॉ. मंदीप कौर ने अध्यापकों को विद्यार्थियों के स्तर पर पहुंचने के लिए माइंडफुल अध्यापक की जरूरत पर जोर दिया। डॉ. राजू तलरेगा व डॉ. प्रिया पिलानी ने विद्यार्थियों को रचनात्मक वातावरण में व्यवहारिक ढंग से पढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यदि हम उच्च स्तरीय अध्यापक पैदा करना चाहते हैं, तो जरूरत है कि अपनी अध्यापन तकनीकों में समय के अनुसार तबदीली लाई जाए। हरप्रीत कौर व वाइस प्रि. डॉ. निर्मलजीत कौर संधू ने मेहमानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी