सिद्धू की पत्‍नी डॉ. नवजोत अमृतसर या चंडीगढ़ से लड़ सकती हैं लाेकसभा चुनाव, कह दी ऐसी बात

नवजो‍त सिंह सिद्धू की पत्‍नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने लोकसभा चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं। उन्‍होंने कहा कि वह अमृतसर या चंडीगढ़ कहीं से भी चुनाव लड़ने को तैयार हैं

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 09:22 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 01:18 PM (IST)
सिद्धू की पत्‍नी डॉ. नवजोत अमृतसर या चंडीगढ़ से लड़ सकती हैं लाेकसभा चुनाव, कह दी ऐसी बात
सिद्धू की पत्‍नी डॉ. नवजोत अमृतसर या चंडीगढ़ से लड़ सकती हैं लाेकसभा चुनाव, कह दी ऐसी बात

अमृतसर, जेएनएन। पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी एवं पूर्व विधायक डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने संसदीय चुनाव लड़ने के स्पष्ट संकेत दिए हैं। उन्‍होंने कहा है कि पार्टी आलाकमान का आदेश मिला तो लोकसभा चुनाव लड़ने को तैयार हैं। कांग्रेस हाईकमान उन्हें चुनावी मैदान में अमृतसर या चंडीगढ़ से उतारने का फरमान जारी करेगी तो वह तैयार हैं।

हाईकमान अमृतसर से कहे या चंडीगढ़ से, वह हाईकमान के फरमान का मानेंगी

स्थनीय आर्ट गैलरी में पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लेने पहुंची सिद्धू ने जागरण से बातचीत में साफ किया कि यह फैसला भी हाईकमान को करना है कि हाईकमान पंजाब के किस संसदीय क्षेत्र से उन्हें टिकट प्रदान कर दंगल में उतारे। वह चुनाव मैदान में उतरने को पूरी तरह तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि अमृतसर हो या चंडीगढ़, जहां से भी हाईकमान चाहेगा उन्हें टिकट प्रदान करेगी, वह किसी भी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने दावा किया कि वह चुनाव में जीत दर्ज कर कांग्रेस हाईकमान की झोली में डालेंगी।

यह पूछने पर कि क्या हाईकमान कैबिनेट मंत्री नवजोत सिद्धू पर भी दांव खेल सकता है और उन्हें चुनाव मैदान में उतार सकता है तो उन्होंने कहा, हम तो कांग्रेस पार्टी के सिपाही हैं, जो भी आदेश होगा उसका पालन करेंगे। कहां से किसे टिकट देनी है या नहीं देनी है, यह हाईकमान का फैसला होगा। हमारा मकसद तो पंजाब वासियों विशेषकर शहरवासियों की निष्काम सेवा करना है।

बता दें कि पंजाब के सियासी गलियारों में चर्चा है कि कांग्रेस आलाकमान कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को अमृतसर से लोकसभा चुनाव मेें मैदान में उतार सकता है। बताया जाता है कि मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह भी चाहते हैं कि नवजाेत सिद्धू लोकसभा चुनाव लड़ें। दूसरी ओर, चर्चा है कि सिद्धू अपनी पत्‍नी को अमृतसर से टिकट दिलाने की कोशिश में लगे हैं।

chat bot
आपका साथी