नाटक से भ्रष्टाचार व सांप्रदायिकता पर किया प्रहार

विरसा विहार में चल रहे अमृतसर रंगमंच उत्सव-2019 के 15वें दिन यंग मलंग थिएटर ग्रुप ने पाली भूपिदर द्वारा लिखित व साजन कपूर के निर्देशन में पंजाबी नाटक कुज तां करो यारो का मंचन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Mar 2019 12:24 AM (IST) Updated:Sat, 16 Mar 2019 12:24 AM (IST)
नाटक से भ्रष्टाचार व सांप्रदायिकता पर किया प्रहार
नाटक से भ्रष्टाचार व सांप्रदायिकता पर किया प्रहार

जागरण संवाददाता, अमृतसर :

विरसा विहार में चल रहे अमृतसर रंगमंच उत्सव-2019 के 15वें दिन यंग मलंग थिएटर ग्रुप ने पाली भूपिदर द्वारा लिखित व साजन कपूर के निर्देशन में पंजाबी नाटक कुज तां करो यारो का मंचन किया गया। नाटक देखने के लिए विधान सभा उत्तरी से विधायक सुनील दत्ती मुख्य मेहमान व पार्षद प्रदीप कुमार विशेष मेहमान के तौर पर पहुंचे, जिन्होंने नाटक पेश करने वाले कलाकारों की भरपूर प्रशंसा की। देश के वर्तमान हालातों पर पेश किए गए नाटक में देश को बाप व बेटों को सियासतदान, हुक्मरान, अफ्सरशाह व आम जनता के रूप में दिखाया गया है। हरदीप रंधावा। बाप बीमार है, जिसे इलाज की सख्त जरूरत है। जबकि बेटे उसका इलाज करवाने की बजाय लड़ाई-झगड़ों में उलझे हुए हैं। देश गंभीर मुद्दों पर उलझा हुआ है, जिसका हल निकालने के लिए कोई भी आगे नहीं आता और हरेक अपने फर्ज से पल्ला झाड़ता है। भ्रष्टाचार, सांप्रदायिकता, गरीबी व अनपढ़ता आदि सभी पर यही आवाज आती है कि कोई कुछ नहीं कर रहा है। हालांकि होना यह चाहिए कि खुद से इसकी शुरुआत हो, ताकि देश की वर्तमान हालत सुधारे जा सकें। विरसा विहार सोसायटी के प्रधान केवल धालीवाल, महासचिव रमेश यादव व भूपिदर सिंह संधू ने संयुक्त रूप में नाटक पेश करने वाले कलाकारों को स्मृति चिन्ह व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी