डीएवी स्कूल का ओवर ऑल ट्राफी पर कब्जा

डीएवी सीसे स्कूल हाथी गेट में डीएवी एडिड स्कूल्स ब्वॉयज व ग‌र्ल्स गेम्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन ब्वायज वर्ग के परिणाम घोषित किए गए। डीएवी सीसे स्कूल हाथी गेट ने ब्वॉयज वर्ग की ओवरऑल ट्राफी 79 अंकों के साथ जीत ली है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Jan 2020 06:58 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jan 2020 06:58 PM (IST)
डीएवी स्कूल का ओवर ऑल ट्राफी पर कब्जा
डीएवी स्कूल का ओवर ऑल ट्राफी पर कब्जा

संवाद सहयोगी, अमृतसर : डीएवी सीसे स्कूल हाथी गेट में डीएवी एडिड स्कूल्स ब्वॉयज व ग‌र्ल्स गेम्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन ब्वायज वर्ग के परिणाम घोषित किए गए। डीएवी सीसे स्कूल हाथी गेट ने ब्वॉयज वर्ग की ओवरऑल ट्राफी 79 अंकों के साथ जीत ली है। रनर अप की ट्राफी 30 अंकों के साथ डीएवी सीसे स्कूल चंडीगढ़ ने प्राप्त करने में सफलता हासिल की है।

इस प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को डीएवी सीसे स्कूल हाथी गेट के खेल परिसर में हुआ था। खेल मुकाबले शहर के अलग-अलग खेल मैदानों में करवाए गए।

स्कूल के प्रिसिपल व गेम्स को-आर्डिनेटर अजय बेरी ने बताया कि उनके स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। लड़कियों के वर्ग की प्रतियोगिता के परिणाम 18 जनवरी को घोषित किए जाएंगे। विजेता खिलाडि़यों को खेल समापन समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। समापन समारोह में बीके मित्तल, सचिव, डीएवी कॉलेज प्रबंधक समिति, नई दिल्ली, जेपी शूर निदेशक, पीएस-1 व एडिड स्कूल्ज, डीएवी सीएमसी, नई दिल्ली तथा ब्रिगेडियर एके अदलखा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए उपस्थित रहेंगे।

बास्केटबॉल में डीएवी सीसे स्कूल हाथी गेट अमृतसर प्रथम

बास्केटबॉल में डीएवी सीसे स्कूल हाथी गेट अमृतसर प्रथम, बटाला द्वितीय व चंडीगढ़ तृतीय रहा। बैडमिटन में डीएवी सीसे स्कूल हाथी गेट अमृतसर प्रथम, मुल्तान डीएवी स्कूल दिल्ली द्वितीय, बीबीके डीएवी अमृतसर तृतीय रहा। टेबल टेनिस में डीएवी सीसे स्कूल अमृतसर प्रथम, एएस सेन दास सीसे स्कूल पटेल चौक जालंधर द्वितीय व एचएम डीएवी स्कूल दरियागंज दिल्ली तृतीय रहे। योग में डीएवी सीसे स्कूल अमृतसर प्रथम, एमबीडीएवी सीसे स्कूल युसूफ सराय नई दिल्ली द्वितीय, डीएवी स्कूल चंडीगढ़ तृतीय रहे। रोप स्कीपिग में डीएवी स्कूल अमृतसर प्रथम, डीएवी स्कूल बटाला द्वितीय व बीबीके डीएवी अमृतसर तृतीय रहे। जूडो में डीएवी स्कूल अमृतसर प्रथम, एमएचआर सीसे स्कूल बठिडा द्वितीय, एचएमडीएवी सीसे स्कूल दिल्ली तृतीय रहे। वालीबॉल में डीएवी स्कूल अमृतसर प्रथम, डीएवी स्कूल कादिया द्वितीय, पीजीडीएवी पटेल नगर दिल्ली तृतीय रहे। हॉकी में डीएवी स्कूल चंडीगढ़ प्रथम, डीएवी पब्लिक स्कूल रोपड़ द्वितीय, डीएवी स्कूल अमृतसर तृतीय रहे।

फुटबाल में डीएवी स्कूल अमृतसर प्रथम, डीएवी स्कूल चंडीगढ़ द्वितीय, डीएवी स्कूल रोपड़ तृतीय रहे।

हैंडबाल में डीएवी सीसे स्कूल चंडीगढ़ प्रथम, डीएवी सीसे स्कूल हाथी गेट अमृतसर द्वितीय, डीएवी स्कूल बटाला तृतीय रहे। खो-खो में डीएवी स्कूल अमृतसर प्रथम, डीएवी स्कूल चंडीगढ़ द्वितीय, एचएम डीएवी स्कूल दिल्ली तृतीय रहे। कबडडी में डीएवी स्कूल अमृतसर प्रथम, डीएवी सीसे स्कूल चंडीगढ़ द्वितीय, सीएल भल्ला डीएवी स्कूल झंडेवाला दिल्ली तृतीय रहे। आर्चरी में डीएवी स्कूल अमृतसर प्रथम, चंडीगढ़ द्वितीय व बटाला तृतीय रहे। लॉन टेनिस में अमृतसर प्रथम, चंडीगढ़ द्वितीय व रोपड़ तृतीय रहे। जिम्नास्टिक में डीएवी स्कूल अमृतसर प्रथम, चंडीगढ़ द्वितीय व बीबीके डीएवी अमृतसर तृतीय रहे। बेस्ट जिम्नास्ट का खिताब डीएवी सीसे स्कूल हाथी गेट के रोहित को मिला। रेसलिग में डीएवी स्कूल अमृतसर प्रथम, चंडीगढ़ द्वितीय व झंडेवाला दिल्ली तृतीय रहे। इसके अलावा एथलेटिक्स मुकाबले भी करवाए गए। बेस्ट एथलीट का खिताब परमिदर सिंह को प्रदान किया गया।

chat bot
आपका साथी