सरकारी जगहों को बेचने की तैयारी कर रहा निगम : सुरेश शर्मा

जिला शहरी प्रधान व पीएसी मेंबर सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि निगम की प्रॉपर्टी को बेचने की तैयारी कर रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Feb 2020 12:39 AM (IST) Updated:Mon, 03 Feb 2020 06:05 AM (IST)
सरकारी जगहों को बेचने की तैयारी कर रहा निगम : सुरेश शर्मा
सरकारी जगहों को बेचने की तैयारी कर रहा निगम : सुरेश शर्मा

जागरण संवाददाता, अमृतसर : पंजाब एकता पार्टी के जिला शहरी प्रधान व पीएसी मेंबर सुरेश कुमार शर्मा ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि नगर निगम अमृतसर द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में निगम की प्रॉपर्टी को बेचने की तैयारी कर रहा है।

पंजाब सरकार द्वारा निगम को शहर के नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं देने के लिए कई जगहें निगम को सौंपी गई थी। अब निगम इन जगहों को नीलाम करने के लिए कल होने वाली हाउस की बैठक में प्रस्ताव पास करने जा रही है। इनमें आइडीएच मार्केट 400 वर्ग गज, जनाना अस्पताल वाली जगह के साथ की जगह छह कनाल, सरकारी क्वाटर अंदरून जनाना अस्पताल पांच कनाल 10 मरले, सामने खालसा कॉलेज गांव माहल दो कनाल, श्री दुग्र्याणा मंदिर के सामने पुलिस चौकी वाली जगह 4 कनाल, वेटरनरी अस्पताल की बैकसाइड दुग्र्याणा मंदिर के सामने चार कनाल 10 मरले, काला घनुपुर नजदीक मैक सिटी चार कनाल, फतेह सिंह कॉलोनी झब्बाल रोड 20 कनाल शामिल है।

सुरेश शर्मा ने कहा कि उक्त जगहों को नगर निगम द्वारा निलाम किया जा रहा है जो बहुत ही गलत है। नगर निगम की इस कंगाली का जिम्मेवार निगम के विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी है जो निगम को आनेवाले टैक्सों व अन्य रुपयों को निगम के खाते में जमा करवाने की बजाए अपनी जेबों में डालते हैं। अगर नगर निगम मेयर, कमिश्नर, सहायक कमिश्नर, संयुक्त कमिश्नर न अधिकारियों की देख रेख करे तथा इनको प्रॉपर्टी टैक्स, हाउस टेक्स, वाटर सप्लाई, बिल्डिंग विभाग व अन्य विभागों के अधिकारियों को रोजाना क्लेक्शन के लिए कए टारगेट तय करें तो निगम को आमदनी हो सकती है। शर्मा ने मेयर, कमिश्नर, सहायक कमिश्नर व संयुक्त कमिश्नर को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कल होने वाली हाउस बैठक में इन जगहों को बेचने संबंधी प्रस्ताव पास किया गतका पंजाब एकता पार्टी इसका विरोध करेगी तथा शहर के सामाजिक संगठनों के साथ धरना प्रदर्शन करेगी। मामले को अदालत में लेकर जाएगी।

chat bot
आपका साथी