पांच माह बाद कोरोना विस्फोट, 30 विद्यार्थियों, छह अध्यापकों सहित 104 संक्रमित

कोरोना वायरस ने एक बार फिर तेजी से पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। शिक्षण संस्थान खुलने का विपरीत प्रभाव जिले में साफ दिखाई दे रहा है। रविवार को जिले में 104 कोरोना संक्रमित रिपोर्ट हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Mar 2021 05:30 AM (IST) Updated:Mon, 08 Mar 2021 05:30 AM (IST)
पांच माह बाद कोरोना विस्फोट, 30 विद्यार्थियों, छह अध्यापकों सहित 104 संक्रमित
पांच माह बाद कोरोना विस्फोट, 30 विद्यार्थियों, छह अध्यापकों सहित 104 संक्रमित

जागरण संवाददाता, अमृतसर : कोरोना वायरस ने एक बार फिर तेजी से पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। शिक्षण संस्थान खुलने का विपरीत प्रभाव जिले में साफ दिखाई दे रहा है। रविवार को जिले में 104 कोरोना संक्रमित रिपोर्ट हुए हैं। इनमें तीस विद्यार्थी व छह अध्यापक शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल छेहरटा के दस विद्यार्थी, सरकारी स्कूल चमियारी के दस सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल वडाला भिट्टेवड़ के छह, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लोपोके का एक, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिवाला रोड का एक व सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल फेरूमान के दो विद्यार्थी कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट हुए हैं। इसके अतिरिक्त जवाहर नवोदय विद्यालय रमदास के दो अध्यापक, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल फेरूमान का एक अध्यापक, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भिट्टेवड़ के तीन अध्यापक भी संक्रमित पाए गए हैं। फेरूमान स्कूल का एक अध्यापक पूर्व में भी पाजिटिव पाया गया था। रविवार को अमृतसर में 104 कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट हुए हैं। इनमें 69 कम्युनिटी से, जबकि 35 कांटैक्ट से हैं। अब तक 100 से अधिक टीचर चपेट में आ चुके

जिले में अध्यापक व विद्यार्थियों के कोरोना पाजिटिव होने का क्रम लगातार जारी है। अब तक 100 से अधिक अध्यापक पाजिटिव मिले हैं। हालांकि विद्यार्थियों के अभिभावक व अध्यापक शिक्षण संस्थान खुलने का विरोध करते रहे हैं, पर सरकार ने उनकी बात को नजरअंदाज किया। अब संभावना जताई जा रही है कि स्कूलों के संदर्भ में सरकार जल्द ही कोई ठोस फैसला लेगी। अमृतसर में पुन: संक्रमण बढ़ने का एक बड़ा कारण शिक्षण संस्थान माने जा रहे हैं। गाइडलाइन का पालन नहीं स्कूलों में केस बढ़ने का कारण

सरकारी स्कूलों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसका प्रमुख कारण यह है कि यहां सरकारी गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है। अध्यापक और विद्यार्थी मास्क नहीं पहन रहे, शारीरिक दूरी के नियम का पालन भी नहीं हो रहा। स्कूलों में सैनिटाइजर की पूरी तरह व्यवस्था नहीं है। रंजीत एवेन्यू के रहने वाले मरीज की मौत

रविवार को कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत भी हुई। 51 वर्षीय यह शख्स रंजीत एवेन्यू का रहने वाला था और फोर्टिस अस्पताल में उपचाराधीन रहा। अब अमृतसर में कुल संक्रमितों की संख्या 16160 हो चुकी है। इनमें 14985 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस बढ़कर 572 हो गए हैं। कोरोना संक्रमित कुल 603 लोगों की अब तक जान जा चुकी है। इससे पहले सात अक्टूबर 2020 को रिपोर्ट हुए थे 103 मरीज

इससे पूर्व जिले में सात अक्टूबर यानी पांच माह पूर्व 103 पाजिटिव मिले थे। इसके बाद से कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार कम होती चली गई। रविवार को 104 मरीज रिपोर्ट होने के बाद स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशसन मे बेचैनी बढ़ गई है। वायरस के एक साल बाद कोरोना का प्रकोप कम होने के बजाय बढ़ा है। यह खतरे की घंटी है। विधायक सुनील दत्ती सहित आठ पारिवारिक सदस्यों ने दी कोरोना को मात

विधायक सुनील दत्ती ने कोरोनावायरस को मात दे दी है। सुनील दत्ती सहित उनके परिवार के आठ सदस्य नेगेटिव रिपोर्ट हुए हैं। 16 फरवरी को विधायक सुनील दत्ती अपनी बेटी की शादी में दिल्ली पहुंचे थे। शादी समारोह की रस्में पूरी करने के बाद जब दत्ती और उनका परिवार अमृतसर लौटा तो लक्षण होने पर विधायक दत्ती ने जाच करवाई। इस दौरान वह कोरोना पाजिटिव पाए गए। इसके बाद उनकी पत्नी राधिका और बेटा आदित्य भी पाजिटिव रिपोर्ट हुए। 17 दिन बाद विधायक व उनके परिवार ने पुन: जाच करवाई तो इसमें वह कोरोना नेगिटिव पाए गए। तरनतारन जिले में सात महिलाएं पाजिटिव

वहीं तरनतारन में सेहत विभाग की ओर से लिए गए 920 सैंपलों की रिपोर्ट में सात महिलाएं कोरोना पाजिटिव पाई गई। ये महिलाएं गांव खालड़ा, दराजके, भैणी मस्सा सिंह, पहुविंड, भिखीविंड की रहने वाली हैं जबकि एक महिला पुलिस लाइन तरनतारन की निवासी है। जिले में कोरोना के अब मामले कुल 109 एक्टिव केस हो गए हैं।

chat bot
आपका साथी