खालसा कॉलेज वूमेन की 969 छात्राओं डिग्रियां वितरित

। खालसा कॉलेज फार वूमैन में वार्षिक दीक्षा समारोह के दौरान 969 छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Mar 2020 12:27 AM (IST) Updated:Thu, 05 Mar 2020 12:27 AM (IST)
खालसा कॉलेज वूमेन की 969 छात्राओं डिग्रियां वितरित
खालसा कॉलेज वूमेन की 969 छात्राओं डिग्रियां वितरित

संवाद सहयोगी, अमृतसर

खालसा कॉलेज फार वूमैन में वार्षिक दीक्षा समारोह के दौरान 969 छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की गई। मुख्य मेहमान के रूप में खालसा कॉलेज गवर्निंग कौंसिल के प्रधान सत्यजीत सिंह मजीठिया पहुंचे। कौंसिल के ऑनरेरी सचिव राजिंदर मोहन सिंह छीना भी विशेष तौर पर मौजूद थे।

उन्होंने कहा कि महिलाओं का शिक्षित होना ही उनका सशक्तिकरण है। सत्यजीत मजीठिया ने कहा कि वर्तमान समय में एक क्रांतिकारी बदलाव आ रहा है। लड़कियां हरेक क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और समाज में अच्छी भूमिका निभा रही हैं।

कॉलेज की प्रिसिपल डॉ. मनप्रीत कौर ने मेहमानों का स्वागत करते हुए उन्हें गुलदस्ता भेंट किया। इस मौके पर डॉ. मनप्रीत कौर, सरदूल सिंह मनन, प्रिसिपल जगदीश सिंह, हरमिदर सिंह फ्रीडम, सदस्य सुखदेव सिंह अब्दाल, परमजीत सिंह बल्ल, संतोख सिंह सेठी, खालसा कालेज प्रिसिपल डॉ. महल सिंह, खालसा कालेज आफ एजुकेशन प्रिसिपल डॉ. हरप्रीत कौर, खालसा कॉलेज आफ लॉ के प्रिसिपल डॉ. जसपाल सिंह, खालसा कॉलेज ऑफ एजुकेशन प्रिसिपल डॉ. सुरिदर पाल कौर ढिल्लों आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी