जेल भेजे सीकेडी के अध्यक्ष की जा सकती है प्रधानगी

अमृतसर चीफ खालसा दीवान के मौजूदा अध्यक्ष डा संतोख ¨सह को जमीन मामले में धोखाधड़ी करने में पांच वर्ष की कैद की सजा सुनाए जाने के बाद चीफ खलासा दीवान एक बार फिर विवादों में आ गया है। करीब छह माह पहले दीवान के पूर्व अध्यक्ष चरणजीत ¨सह चड्ढा के एक अशलील वीडियों वायरल होने बाद दीवान चर्चा में आ गया था।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 09:04 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 09:04 PM (IST)
जेल भेजे सीकेडी के अध्यक्ष की जा सकती है प्रधानगी
जेल भेजे सीकेडी के अध्यक्ष की जा सकती है प्रधानगी

जागरण संवाददाता, अमृतसर

चीफ खालसा दीवान के मौजूदा अध्यक्ष डा संतोख ¨सह को जमीन मामले में धोखाधड़ी करने में पांच वर्ष की कैद की सजा सुनाए जाने के बाद चीफ खलासा दीवान एक बार फिर विवादों में आ गया है। करीब छह माह पहले दीवान के पूर्व अध्यक्ष चरणजीत ¨सह चड्ढा के एक अशलील वीडियों वायरल होने बाद दीवान चर्चा में आ गया था। चरजीत ¨सह चड्डा का एक स्कूल ¨प्रसिपल के साथ अश्लील करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों पर चरणजीत सिह चड्डा को अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था। इस के बाद कुछ समय के लिए उपाध्यक्ष धनराज ¨सह को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया। मार्च माह में हुए दीवान के चुनावों में डॉ संतोख ¨सह को अध्यक्ष चुना गया था। चीफ खालसा दीवान की 22 सितंबर को होने वाली कार्यकारिणी की बैठक में प्रस्ताव पारित करके डा. संतोख ¨सह को अध्यक्ष पद से हटाने के साथ साथ उनको चीफ खालसा दीवान की सदस्यता से भी हटाया जा सकता है। दीवान के एक नेता की कोठी में हुई बैठक में सदस्यों ने डा संतोख ¨सह कार्यप्रणाली पर एतराज उठाए वहीं बैठक के दौरान सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि डा संतोख सिह को पद से हटाया जाना जरूरी हो गया है। जिस के चलते भविष्य में चीफ खालसा दीवान की कार्यप्रणाली और प्रबंधों में भी बड़ा फेरबदल हो सकता है।

chat bot
आपका साथी