केमिस्टों ने अपनी मांगों को लेकर कैबिनेट मंत्री को दिया ज्ञापन

पंजाब केमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान सुरिदर दुग्गल की अगुआई में शिष्टमंडल ने अपनी मांगों को लेकर कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सोनी को ज्ञापन दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 12:35 AM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 12:35 AM (IST)
केमिस्टों ने अपनी मांगों को लेकर कैबिनेट मंत्री को दिया ज्ञापन
केमिस्टों ने अपनी मांगों को लेकर कैबिनेट मंत्री को दिया ज्ञापन

संवाद सहयोगी, अमृतसर : पंजाब केमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान सुरिदर दुग्गल की अगुआई में शिष्टमंडल ने अपनी मांगों को लेकर कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सोनी को ज्ञापन दिया। दुग्गल ने बताया कि कोरोना वायरस में केमिस्ट अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। केमिस्टों ने यह स्पष्ट करने के लिए कहा कि जो व्यक्ति न तो मालिक हैं, न ही पार्टनर है, वह दुकान चला सकता हैं। जेनेरिकदवाइयों के रेट फिक्स किए जाए। सरकार नई व ट्रांसफर नीति स्पष्ट करें। केंद्र सरकार व पंजाब सरकार ने अपने स्टार जन औषधि अमृता फार्मेसी, दवाखाना व अस्पतालों के भीतर खोले हैं, जोकि पूरी तरह जेनेरिक दवाइयां बेचते हैं। फिर इस तरह के दवाखाने क्यों खोले जा रहे हैं, जोकि सोसायटी में अंतर लाते हैं तथा व्यवसाय को बदनाम करते हैं। कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने केमिस्टों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगो को कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू से पूरा करवाने के लिए प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर प्यारे लाल सेठ, समीर जैन, राजेश सोही, राजीव कपूर, अनूप बिट्टा, संजीव भाटिया आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी