श्री दुग्र्याणा तीर्थ के पवित्र सरोवर की कार सेवा संपन्न

अमृतसर श्री दुग्र्याणा तीर्थ के पवित्र सरोवर की कार सेवा संपूर्ण हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Mar 2019 12:17 AM (IST) Updated:Sat, 23 Mar 2019 12:17 AM (IST)
श्री दुग्र्याणा तीर्थ के पवित्र सरोवर की कार सेवा संपन्न
श्री दुग्र्याणा तीर्थ के पवित्र सरोवर की कार सेवा संपन्न

कमल कोहली, अमृतसर

श्री दुग्र्याणा तीर्थ के पवित्र सरोवर की कार सेवा संपूर्ण हो गई है। भक्तों के भारी उत्साह के कारण यह कार सेवा 18 दिन के भीतर पूरी हुई है। अब कार सेवा के तीसरे चरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके तहत सरोवर की चारों तरफ मरम्मत की जाएगी तथा श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के निचले वाले स्तर को भी रिपेयर किया जाएगा। इसके साथ ही पवित्र सरोवर को कुरुक्षेत्र के ब्रह्मा सरोवर की तर्ज पर बनाने का कार्य शुरू किया जाएगा। कार सेवा के अंतिम दिवस वीरवार को कार सेवकों ने श्रमदान करके ठाकुर जी का अशीर्वाद प्राप्त किया। चार मार्च को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने कार सेवा की शुरुआत करते हुए तीर्थ परिसर के सौंदर्यीकरण करने के लिए एक करोड़ रुपये की राशि देने व शिवपुरी के नजदीक पड़ी पुडा की खाली जमीन को देने की घोषणा की थी। उसके लिए भी श्री दुग्र्याणा कमेटी ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया है। कमेटी के प्रधान रमेश शर्मा तथा महासिचव अरुण खन्ना ने बताया कि श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के निचले वाली नींव को ज्यादा मजबूत किया जाएगा, क्योंकि यह हिस्सा पवित्र जल के भीतर रहता है। इस जगह को मजबूत बनाने के लिए इंजीनियरों के साथ विचार-विमर्श किया जा रहा है। कुरुक्षेत्र के ब्रह्मा सरोवर की तर्ज पर बनने वाले पवित्र सरोवर में प्लेटफार्म बनाया जाएगा, जहां पर भक्तजन सुरक्षित स्नान व डुबकी लगा सकेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से प्लेटफार्म के आगे जाली लगाई जाएगी, जिसके ऊपर स्टील के सुरक्षा कवच लगाए जाएंगे, ताकि कोई भी वस्तु आगे न जा सके। मछलियां भी प्लेटफार्म के आगे ही रहेंगी। ये मछलियां स्नान वाली जगह पर नही आ सकेंगी। पवित्र सरोवर के जल को स्वच्छ रखने के लिए जो ट्रीटमेंट प्लांट लगा हुआ है, उसमें भी कई आधुनिक यंत्र लगाने का कार्य किया जा रहा है। कमेटी का उद्देश्य है कि यह कार्य शीघ्र ही पूरा हो जाए, ताकि पवित्र सरोवर में भक्तजन स्नान कर सकें। उन्होंने सभी कार सेवकों का धन्यवाद किया। इस मौके पर राज कुमार वधवा मैनेजर, रमेश शर्मा वित्त सचिव, हरीश तनेजा, विपिन चोपड़ा, अनिल शर्मा, मुरारी लाल बत्रा, राम गोपाल मल्होत्रा, महेश खन्ना, प्यारे लाल सेठ, राम प्रकाश चोपड़ा, सतपाल महाजन, राम गोपाल मेहरा, संजय मेहरा, संजीव खन्ना, अशोक अरोड़ा, नंद लाल शर्मा, विधुपुरी, यशपाल शोरी, गुलशन कोहली, ललित मेहरा, राकेश आहूजा, सोमदत, जिया लाल, हरीश खन्ना आदि मौजूद थे।

शिवसेना शेर-ए-हिद महिला विग पंजाब की चेयरपर्सन डिपल शर्मा परिवार सहित श्री दुग्र्याणा तीर्थ में नतमस्तक हुई। इस दौरान डिपल शर्मा ने पवित्र सरोवर की कार सेवा में श्रमदान भी किया। डिपल शर्मा ने कहा कि यह बहुत सौभाग्य की बात है कि उन्हें ठाकुर जी के दरबार में पवित्र सरोवर की कार सेवा करने का अवसर मिला।

chat bot
आपका साथी