584 किलो हेरोइन बरामदगी मामले में सीए गुप्ता, तारिक लोन व ट्रांसपोर्टर फिर गिरफ्तार

584 किलो हेरोइन बरामदगी मामले में अब स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल पूछताछ करने वाला है। एसएसओसी की टीम ने आरोपितों को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Fri, 26 Jul 2019 09:15 PM (IST) Updated:Fri, 26 Jul 2019 09:19 PM (IST)
584 किलो हेरोइन बरामदगी मामले में सीए गुप्ता, तारिक लोन व ट्रांसपोर्टर फिर गिरफ्तार
584 किलो हेरोइन बरामदगी मामले में सीए गुप्ता, तारिक लोन व ट्रांसपोर्टर फिर गिरफ्तार

जेएनएन, अमृतसर। आइसीपी अटारी पर 29 जून की रात पकड़ी गई 584 किलो हेरोइन के आरोपितों से अब स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल पूछताछ करने वाला है। एसएसओसी की टीम ने शुक्रवार की शाम आरोपितों को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। फिलहाल कोर्ट ने आरोपित सीए अजय गुप्ता, जम्मू-कश्मीर के तस्कर तारिक अहमद लोन और तरनतारन के ट्रांसपोर्टर जसबीर सिंह को 3 अगस्त तक पूछताछ के लिए भेजा है।

खुफिया शाखा के अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपितों से पहली रात देर तक हुई पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं। पुलिस को तारिक अहमद लोन के कई ठिकानों के बारे में पता चला है। हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और

बटाला-गुरदासपुर के कुछ कारोबारियों के नाम सामने आए हैं।

पता चला है कि पाकिस्तान से आने वाली हेरोइन का ज्यादातर भुगतान हवाला राशि से किया गया था। आने वाले दिनों में स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल की टीम मामले से जुड़े मनी एक्सचेंजर को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर सकती है। बता दें, 29 जून को अटारी सीमा पर पकड़ी गई हेरोइन के बाद कस्टम विभाग ने  तारिक लोन, कारोबारी गुरपिंदर सिंह से पूछताछ कर जेल भेज दिया था। इसके बाद राजासांसी थाने की पुलिस ने तारिक लोन, गुरपिंदर सिंह को प्रोडकशन वारंट पर गिरफ्तार किया तो कई राज सामने आए। 

घरिंडा थाने की पुलिस ने एक नया केस दर्ज करते हुए 20 लोगों को नामजद किया था। पुलिस ने मामले में कुल नौ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिसमें कारोबारी गुरपिंदर सिंह की जेल में मौत हो गई थी।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी