सीजेएम संदीप दीवान ने कहा, बीएसएनएल की सेवाओं में सुधार कर नए ग्राहक जोड़ेंगे

। नवनियुक्त चीफ जनरल मैनेजर (सीजेएम) संदीप दीवान व प्रिसिपल जनरल मैनेजर अजय कुमार करारा ने वीरवार को अमृतसर बिजनेस एरिया के कर्मचारियों को विभागीय सेवाओं में सुधार करने के निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Dec 2020 11:06 PM (IST) Updated:Thu, 03 Dec 2020 11:06 PM (IST)
सीजेएम संदीप दीवान ने कहा, बीएसएनएल की सेवाओं  में सुधार कर नए ग्राहक जोड़ेंगे
सीजेएम संदीप दीवान ने कहा, बीएसएनएल की सेवाओं में सुधार कर नए ग्राहक जोड़ेंगे

जागरण संवाददाता, अमृतसर

भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) पंजाब सर्किल से नवनियुक्त चीफ जनरल मैनेजर (सीजेएम) संदीप दीवान व प्रिसिपल जनरल मैनेजर अजय कुमार करारा ने वीरवार को अमृतसर बिजनेस एरिया के कर्मचारियों को विभागीय सेवाओं में सुधार करने के निर्देश दिए।

अमृतसर के प्रिसिपल जनरल मैनेजर हेमंत कुमार महे ने उन्हें बिजनेस एरिया की विस्तार से जानकारी मुहैया करवाई। संदीप दीवान ने विभागीय उपभोक्ताओं को बीएसएनएल के एफटीटीएच व एयर फाइबर टेक्नोलाजी व इंटरनेट ब्राडबैंड को बढ़ाने के लिए पार्टनरशिप (रेवेन्यू शेयरिग) पर काम करने के लिए आमंत्रण भी दिया। उन्होंने इंडस्ट्रियल एरिया फोकल प्वाइंट में नए एफटीटीएच (टेलीकाम इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर) सेंटर का उद्घाटन किया, जो बीएसएनएल के उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ाने का काम करेगा।

इसके बाद उन्होंने अजनाला में बीएसएनएल के इंस्टाल किए गए नए मोबाइल टावर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल की सेवा सुधार व नए उपभोक्ता जोड़ना मकसद है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस काम को पूरा किया जाएगा। इस मौके पर डिप्टी जनरल मैनेजर मीनाक्षी अरोड़ा आदि भी मौजूद थे। बीएसएनएल के सीजीएम को किया सम्मानित

बीएसएनएल के पंजाब सर्किल के नवनियुक्त चीफ जनरल मैनेजर संदीप दीवान वीरवार को गुरु नगरी पहुंचे। यहां भारतीय संचार निगम लिमिटेड इंप्लाइज यूनियन (बीएसएनएलईयू) के महासचिव संजीव कुमार ने उन्हें बधाई दी और सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि सीजीएम संदीप दीवान पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार अमृतसर आए थे। इस मौके पर बीएसएनएल के प्रिसिपल जर्नल मैनेजर (पीजीएम) हेमंत कुमार महे, इकबाल सिंह, बिक्रम कुमार, गुरजीत सिंह, सतविदर सिंह, श्वेता नंदा, सुखबीर कौर, मनप्रीत सिंह सहित काफी संख्या में विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी