रास्ते को लेकर लोगों की फिल्म के बाउंसरों के साथ हुई बहस

अमृतसर ¨हदी फिल्म की शू¨टग के दौरान ट्रैफिक जाम में फंसे लोग माल रोड पर रविवार की दोपहर बाउंसरों के साथ उलझ पड़े।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Jan 2019 01:06 AM (IST) Updated:Mon, 28 Jan 2019 01:06 AM (IST)
रास्ते को लेकर लोगों की फिल्म  के बाउंसरों के साथ हुई बहस
रास्ते को लेकर लोगों की फिल्म के बाउंसरों के साथ हुई बहस

फोटो नंबर -98-99

जागरण संवाददाता, अमृतसर

¨हदी फिल्म की शू¨टग के दौरान ट्रैफिक जाम में फंसे लोग माल रोड पर रविवार की दोपहर बाउंसरों के साथ उलझ पड़े। दो दर्जन से ज्यादा वाहनों पर सवार लोगों की दर्जनभर बाउंसरों के साथ जमकर बहस हुई। उधर, एडीसीपी लखबीर ¨सह ने बताया कि घटना के बारे में पता चलते ही पुलिस कर्मियों को माल रोड पर भेज दिया गया था। जानकारी के मुताबिक माल रोड पर ¨हदी फिल्म की शू¨टग चल रही थी। सोनाक्षी सिन्हा पर सीन फिल्माया जा रहा था। जैसे ही कैमरा आन हुआ तो माल रोड की एक सड़क पर ट्रैफिक रोक दिया गया। इस बीच दो दर्जन से ज्यादा कारों और दो पहिया वाहनों का सड़क पर जाम लग गया। यह देखकर वाहन सवार भड़क गए और वह वाहनों से उतर कर फिल्म का शूट बंद करवाने के लिए आगे बढ़ने लगे। जैसे ही लोग शू¨टग की तरफ बढ़ने लगे तो वहां मौजूद दर्जनभर बाउंसरों ने लोगों को घेर लिया। दोनों पक्षों में जमकर बहस हुई। कुछ ही देर में पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंच गए और ट्रैफिक जाम को किसी तरह से निकलवाया। इसके कुछ देर बाद रूट को डायवर्ट कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी