शक्ति महिला सहायता केंद्र ने आर्य ग‌र्ल्स स्कूल में करवाया समारोह

अमृतसर शक्ति महिला सहायता केंद्र की ओर से आर्य ग‌र्ल्स हाई सेकेंडरी स्कूल लोहगढ़ में एक समारोह का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 12:09 AM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 12:09 AM (IST)
शक्ति महिला सहायता केंद्र ने आर्य  ग‌र्ल्स स्कूल में करवाया समारोह
शक्ति महिला सहायता केंद्र ने आर्य ग‌र्ल्स स्कूल में करवाया समारोह

जागरण न्यूज नेटवर्क, अमृतसर

शक्ति महिला सहायता केंद्र की ओर से आर्य ग‌र्ल्स हाई सेकेंडरी स्कूल लोहगढ़ में एक समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शक्ति महिला सहायता केंद्र व शक्ति महिला सहायता केंद्र की ओर से संचालित सिलाई कटाई स्कूलों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही 150 लड़कियों को सर्टिफिकेट एवं सिलाई मशीनें भेंट की गईं। इसके अलावा 30 रानी झांसी भवन इस्लामाबाद में कंप्यूटर शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को पोलीटेक्निकल कॉलेज के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री प्रो. लक्ष्मीकांता चावला, देहरादून आश्रम से स्वामी किशोर दास, पार्षद विकास सोनी, समाज सेवक अशोक अग्रवाल सोनी विशेष तौर पर शामिल हुए।

इस अवसर पर प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने कहा कि बेटियों को अपने पैरों पर खड़ा होना चाहिए। वे पढ़ लिखकर तकनीकी रूप से भी मजबूत बनें, ताकि भविष्य में किसी पर भी आश्रित न रहें। उन्होंने कहा कि शक्ति महिला सहायता केंद्र व रानी झांसी सोसायटी की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर बेटियों को पढ़ाई लिखाई व तकनीकी तौर पर मजबूत बनाने के लिए सिलाई कटाई एवं कंप्यूटर का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। इस अवसर पर विकास सोनी ने संस्था द्वारा किए जा रहे समाजसेवा के कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने संस्था को पांच लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। समाजसेवक पूरण ¨सह रणिके ने 51 हजार रुपये देने की घोषणा की। इसी तरह स्वामी ने एक लाख रुपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम में सुख¨मदर ¨सह, डॉ. बीएल गोयल, जसबीर शाह, शिवानी, सुनील कौंटी, पीके गोयल, विक्की दत्ता, पवन कुंदरा, डॉ. राकेश शर्मा, राजेश पाठक, माला चावला, मुरली मनोहर चावला, राजेश शर्मा, प्रवीण कुंदरा, करण मेहरा, विवेक भल्ला, नीलम शर्मा, सरोज शर्मा, एडवोकेट जसबीर, र¨वदर ढिल्लों, मेला ¨सह, हजारामल, पवन चावला, सरूप कुमार, ¨प्रसिपल सुनीता शर्मा, विपिन कुमार, सर्बजीत कौर, अंजू बाला, ज्योति बाला, हिना सरीन, सुख¨वदर कौर, मनोज कुमार, रंजना, रमा शर्मा, रजनी, सतपाल शर्मा, प्रो. ललित, हरभजन लाल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी