पंजाब सरकार अलगाववादियों को बढ़ावा दे रही : मलिक

अमृतसर पंजाब भाजपा के अध्यक्ष श्वेत मलिक ने कहा कि पंजाब में आम आदमी असुरक्षित है और दहशत के माहौल में जी रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 12:27 AM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 12:27 AM (IST)
पंजाब सरकार अलगाववादियों को बढ़ावा दे रही : मलिक
पंजाब सरकार अलगाववादियों को बढ़ावा दे रही : मलिक

फोटो : 19

----------------

जासं, अमृतसर पंजाब भाजपा के अध्यक्ष श्वेत मलिक ने कहा कि पंजाब में आम आदमी असुरक्षित है और दहशत के माहौल में जी रहा है। सरकार अलगाववादियों को बढ़ावा दे रही है, जिसके प्रमाण अभी से दिखने शुरू हो गए हैं। सरकार की इन बातों का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ेगा।

मलिक ने हमले मे मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं और घायलों के जल्द स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि भाजपा पहले ही कह चुकी है कि पंजाब के कांग्रेस राज में आपातकाल से भी बदतर हालात हैं। आज हुए ग्रेनेड हमले ने इसे साबित कर दिया है कि पंजाब में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है।

सिद्धू को भी पंजाब पुलिस पर भरोसा नहीं

मलिक ने कहा कि खुद कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री नवजोत ¨सह सिद्धू द्वारा केंद्र सरकार से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाना भी इस बात का प्रमाण है कि उन्हें अपनी सरकार की सुरक्षा पर विश्वास नहीं है। सिद्धू द्वारा केंद्र से सुरक्षा की मांग करना ही सरकार की सुरक्षा एजेंसियों पर प्रश्नचिन्ह लगाता है। जिस सरकार में अपने मंत्री ही सुरक्षित नहीं हैं, वह सरकार राज्य के नागरिकों की सुरक्षा कैसे यकीनी बनाएगी।

chat bot
आपका साथी