अड़ियल रवैये पर पीसीसीटीयू ने निकाला मार्च

अमृतसर : पंजाब और चंडीगढ़ कॉलेज टीचर यूनियन (पीसीसीटीयू) के आहवान पर अमृतसर-तरनतारन के कॉलेज के अध्यापकों ने कैंडल मार्च निकाला।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 12:34 AM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 12:34 AM (IST)
अड़ियल रवैये पर पीसीसीटीयू ने निकाला मार्च
अड़ियल रवैये पर पीसीसीटीयू ने निकाला मार्च

जागरण संवाददाता, अमृतसर : पंजाब और चंडीगढ़ कॉलेज टीचर यूनियन (पीसीसीटीयू) के आहवान पर अमृतसर-तरनतारन के कॉलेज के अध्यापकों ने कैंडल मार्च निकाला। यूनियन के जिला प्रधान डॉ. बीबी यादव और डॉ. सीमा जेटली की अध्यक्षता में भंडारी पुल पर निकाले कैंडल मार्च में पंजाब सरकार के उच्च शिक्षा के प्रति नकारात्मक रवैये के खिलाफ नारेबाजी की। यादव का कहना है कि यूजीसी द्वारा सातवें पे कमीशन की सिफारिशें लागू करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, परंतु पंजाब सरकार इसे लागू करने में टालमटोल कर रही है। पंजाब के पड़ोसी राज्य हरियाणा और राजस्थान आदि ने भी इसे लागू कर दिया और पंजाब सरकार इसे लागू करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। मौके पर प्रोफेसर आरके झा, सिमरदीप कौर, शैली जग्गी, जीएस अरोड़ा, संजय खन्ना, नीलमजीत कौर, रमन ज्योति, मलकीत ¨सह, डॉ. संदीप, डॉ. गुरदास ¨सह सेखों, मदन मोहन, रजनीश, संजीव दत्ता, मनीष गुप्ता, विकास भारद्वाज, प्रो. एचएस वालिया आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी