प्राइमरी शिक्षा के विकास की तरफ विशेष ध्यान देगा चड्ढा ग्रुप

अमृतसर चीफ खालसा दीवान की चुनावों में उतरे चरणजीत ¨सह चड्ढा ग्रुप ने भी बुधवार को अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Nov 2018 12:18 AM (IST) Updated:Thu, 22 Nov 2018 12:18 AM (IST)
प्राइमरी शिक्षा के विकास की तरफ विशेष ध्यान देगा चड्ढा ग्रुप
प्राइमरी शिक्षा के विकास की तरफ विशेष ध्यान देगा चड्ढा ग्रुप

जागरण संवाददाता, अमृतसर

चीफ खालसा दीवान की चुनावों में उतरे चरणजीत ¨सह चड्ढा ग्रुप ने भी बुधवार को अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी कर दिया है। ग्रुप के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सर्बजीत ¨सह और सचिव पद के उम्मीदवार जस¨वदर ¨सह एडवोकेट ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्राईमरी शिक्षा को प्रोत्साहित करना उनकी पहल होगी। अपने 31 स़ूत्रीय प्रोग्राम को इस ग्रुप ने चार भागों कौम व समाज के लिए काम, चीफ खालसा दीवान व सिख शिक्षा, मेंबर , इंचार्ज और लोकल कमेटियां तथा प्रबंधकीय सुधारों में बांटा है।

चड्डा ग्रुप के उम्मीदवारों ने बताया कि उनका ग्रुप शिक्षा के स्तर को उंचा उठाने की तरफ पहल देगा।

उनका ग्रुप अगर सत्ता में आता है तो शिक्षा के प्रचार के साथ साथ धर्म प्रचार को भी पहल दी जाएगी। सिख युवाओं को केस संभालने और ककारों को धारन करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। महिलाओं के कौमी मामले सुलझाने के लिए वूमैन सैल गठित करने सहित अन्य विकास कार्य होंगे। इस अवसर पर ग्रुप के उम्मीदवार अध्यक्ष पद के लिए सर्बजीत ¨सह , स्थानक अध्यक्ष के लिए हर¨मदर ¨सह फ्रीडम, उपाध्यक्ष के लिए अरीदमन ¨सह माहल, दूसरा उपाध्यक्ष के लिए कुलजीत ¨सह साहनी, सचिव के लिए संतोख ¨सह सेठी, दूसरे सचिव के लिए जसिवंदर ¨सह एडवोकेट आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी