गुरु नगरी अमृतसर में आकर रूह को मिलता है सुकून: पटेल

अमृतसर गुरु नगरी अमृतसर में आकर रूह को सुकून मिलता है और आज शहर में पहुंच कर खुशी महसूस कर रही हूं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Oct 2018 12:27 AM (IST) Updated:Mon, 08 Oct 2018 12:27 AM (IST)
गुरु नगरी अमृतसर में आकर रूह को मिलता है सुकून: पटेल
गुरु नगरी अमृतसर में आकर रूह को मिलता है सुकून: पटेल

जागरण संवाददाता, अमृतसर

गुरु नगरी अमृतसर में आकर रूह को सुकून मिलता है और आज शहर में पहुंच कर खुशी महसूस कर रही हूं। पंजाब का पहला आईजीआइ सर्टिफाइड स्टोर बनने को लेकर रविवार को आयोजित कार्यक्रम में पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री अमीशा पटेल ने यह शब्द कहे।

उन्होंने कहा कि जब भी वह अमृतसर आती हैं, तो श्री दरबार साहिब व श्री दुग्र्याना तीर्थ के दर्शन करने के साथ-साथ शहर में एतिहासिक स्थानों को घूमने व अमृतसरी व्यंजनों का लुफ्त उठाना नहीं भूलती। खुराना ज्वेलरी हाऊस की तरफ से मुनीश खुराना, पंकज खुराना व चरनजीत खुराना ने संयुक्त रूप में बताया कि उनका स्टोर देश में आईजीआइ सर्टिफाइड राज्य का पहला स्टोर बना है, जिसके लिए वह शहर के साथ-साथ देश ही नहीं विदेश में बैठे अपने ग्राहकों के आभारी हैं, जिन्होंने समय-समय पर खुराना ज्वेलरी हाउस को पड़ाव दर पड़ाव उन्नति के मार्ग पर चलने में मदद की है। ग्राहकों के विश्वास के चलते ही खुराना ज्वेलरी हाऊस को आस्कर अवार्ड तक भी पहुंचाया। इस मौके पर सोमा भट्ट, रमित कपूर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी